आमेट
आमेट पुलिस ने 45 वाहनों के चालान बनाकर जुर्माना वसूला : अवैध धंधे करने वालों में डर बैठा
M. Ajnabee-Kishan Paliwal
आमेट । लॉकडाउन के दौरान नियमो की अवहेलना करने वालो के खि़लाफ़ गुरुवार को पुलिस प्रशासन द्रारा वाहन चालकों व बिना मास्क लगाए नगर में घूमने वालो के खिलाफ चालान काटे गये। थानाधिकारी श्री मुकेश कुमार खटीक ने पालीवाल वाणी को बताया कि क्षमता से अधिक की संख्या में वाहन में बिठाने वाले 45 वाहनों के चालान काट कर 45 सौ रुपये जुर्माना वसूला गया। इसी प्रकार नगर में बिना मास्क लगाए 23 लोगो से 46 सौ रुपये का जुर्माना वसूला गया। साथ ही इनको ताकीद किया गया की भविष्य में अगर फिर नियम की अवहेलना करते हुए पकड़े गये तो सख्त कार्यवाही की जाएगी। आमेट थानाधिकारी श्री मुकेश कुमार खटीक के द्वारा नियमित रूप से की जा रही कार्यवाही से जनता खुश है वही अवैध धंधे करने वालों में डर समा गया है, अवैध शराब का धंधा करने वालों की तो कमर ही तौड़ कर रख दी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!