आमेट
आमेट खबर : घर-घर पहुंच रहे श्रीराम भक्त
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट । श्रीराम मंदिर के निर्माण हेतु 31 जनवरी 2021 रविवार को नगर में घर- घर तक श्रीराम भक्त अभियान के तहत श्रीराम मंदिर निधि संग्रह व हिन्दू संगठनो के कार्यकर्ताओ द्वारा श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु घर-घर पहुंचने का कार्य शुरू किया। इस अभियान में नगर में प्रत्येक वर्ग के लोगो राम मंदिर निर्माण में अपने अंशदान देने में छोटे से छोटे व्यापारी से लेकर बड़े लोगों ने मुक्त हस्त से राम मंदिर निर्माण निधी संग्रह अभियान में बढ़-चढ़कर अपना समर्पण देकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की तथा बड़े उत्साह से राम मंदिर निर्माण में अपना समर्पण दिया। इस कार्य मे सभी हिन्दू संघठनो के साथ ही विश्व हिंदू परिषद और मंदिर निर्माण कमेटी के सदस्यगण इस पुनित कार्य को सम्पादित कर रहे है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406