आमेट
आमेट खबर : मुस्लिम कौम सिपाहियान की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट । नगर के मारूदरवाजा अंदर स्थित आंचलिक उच्च प्राथमिक विधालय में नगर के कौम सिपाहीयान शैख सैय्यद मुग़ल पठान की एक आवश्यक बैठक रविवार रात्रि को हाजी मुस्तफा शेख के सानिध्य में आयोजित की गई। बैठक में कौम की कमेटी गठन पर चर्चा के साथ ही विकास, रोजगार एवं अन्य सामाजिक मुद्दों पर बैठक में पहुंचे मौतबिरो ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। बैठक के दौरान सलीम हुसैन काजी, हाजी मोहम्मद, पत्रकार मुबारिक अजनबी, अशरफ एस पी, अब्दुल हमीद मिर्जा, हमीद पठान, शराफत हुसैन, जाफर खान, बंटी शेख, मेहराज बेग ने अपने-अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए, साथ ही प्रथम निर्णय के तहत आमेट में उक्त कौम के किसी भी सदस्य के घर गमी हो जाने पर आरंभिक तमाम खर्च कौम द्वारा करना तय किया गया। कौम सिपाहीयान की बैठक प्रतिमाह रखने, व कौम सिपाहीयान के जिन-जिन सदस्यों के बीच किसी भी मामलें को लेकर आपसी मन मुटाव है, तो उसे समझाईश के जरिये खत्म करवाने, बेरोजगारो को रोजगार उपलब्ध करवाने तथा आगामी बैठक अमावस्या को पुन : रखने का निर्णय लिया गया है। उक्त दिवस को कौम की कमेटी गठन किया जाना सर्वसम्मति से तय किया गया। बैठक में अब्दुल हमीद मिर्जा, काजी मोहम्मद सलीम, पत्रकार मुबारिक अजनबी, अमजद खांन पठान, फिरोज खांन, मेहराज बैग, जंग बहादुर, अशरफ शेख एस पी, रईश बैग, जाफर खांन फौजदार, अस्लम शेख, सदाम् हुसैन चाबुकसवार, अल्ताफ खांन,/बंटी शेख, अल्ताफ खान, शहादत हुसैन, जावेद फौजदार, शराफत हुसैन, अब्दुल रहमान, हबीब बेग, मोहम्मद यासीन, निसार मोहम्मद, असरार मोहम्मद, मोहम्मद असलम,सुल्तान बेग, फारूक पठान, मोहम्मद अशरद, मोहम्मद शेख, हाजी मोहम्मद शेख, मोहम्मद शेख, मुंशी शेख, हमीद पठान, आदि उपस्थित थे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406