आमेट

आमेट बंद को जनता का मिला अभूतपूर्व समर्थन

M. Ajnabee-Kishan Paliwal
आमेट बंद को जनता का मिला अभूतपूर्व समर्थन
आमेट बंद को जनता का मिला अभूतपूर्व समर्थन

आमेट । कोरोना के कोहराम के चलतें रविवार से आमेट उपखंड मुख्यालय के तीन दिन तक पूर्ण रूप से बंद रखने के आव्हान के प्रथम दिन नगर के सभी प्रकार के व्यापारिक संघठनों सहित नगरवासियो द्रारा दियें गये समर्थन से प्रशासन ने राहत की सांस ली वही आमेट बंद को जनता का मिला अभूतपूर्व समर्थन। गौरतलब है कि गांव जिलोला व नगर के  विधा निकेतन विधालय में आये मरीज की पाॅजिटिव रिपोर्ट के बाद की स्थिति को देखते हुए नगर के सभी व्यापारिक संघठनों द्वारा शनिवार को सामुहिक निर्णय लेकर नगर को आगामी तीन दिनों तक स्वेच्छिक रूप से बंद रखते हुए इस कोरोना महामारी के बचाव हेतु प्रयत्न करने के निर्णय का रविवार को प्रथम दिन सभी संघठनों के साथ ही नगरवासियो का भी बंद को अभूतपूर्व समर्थन मिला। बंद में समस्त व्यावसायिक प्रतिष्ठान, सब्जी, फ्रूट, इलेक्ट्रॉनिक, मोबाइल, चश्मा घर एवं सभी तरह के व्यवसायिको ने समर्थन में सभी तरह रोक लगाते हुए बंद का समर्थन किया। रेलवे स्टेशन, सब्जी मंडी, हॉस्पिटल रोड, तकिया रोड, शनि महाराज, होलीथान आदि क्षेत्रों में अल सुबह से ही सभी तरह के व्यवसाय बंद रहे। वही उपखण्ड अधिकारी सजंय कुमार गौरा, तहसीलदार भागीरथ सिंह द्वारा नगर में घूमकर व्यवस्थाओ का जायजा लिया गया ।इस दौरान कानून व्यवस्था एवं शांति बनाये रखने हेतु थानाधिकारी मुकेश कुमार खटीक द्वारा नगर में गश्त करते हुए दिखाई दिए । नगर के प्रमुख चैराहों पर पुलिसकर्मियों को आवाजाही या फिर उपखण्ड प्रशासन की गाड़ियों का ही शोर सुनाई दिया।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406

● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News