आमेट
आमेट हलचल : नगरपालिका चैयरमेन श्री कैलाश मेवाड़ा की अनुसंशा पर आमेट ग्रामीण सड़को के लिए 18 करोड़ 57 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट । (एम. अजनबी...✍️) कुंभलगढ़ पूर्व विधायक श्री गणेश सिंह परमार एंव नगर पालिका आमेट चेयरमेन श्री कैलाश मेवाड़ा की अनुसंशा पर कुंभलगढ़ क्षेत्र एवं आमेट ग्रामीण क्षेत्र की ग्रामीण सड़को पर कुल 18 करोड़ 57 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति स्वीकृत की गई तथा इनके टेंडर जल्द ही पारित कर दिए जायेंगे। कुंभलगढ़ क्षेत्र के वेन तलाई से वेरो का मठ से मेन रोड वाया भीम छापर हेतु 145.00 लाख, उठडो की भागल से मसानिया एनीकट तक 197.00 लाख. ओंगलाट से मेनरोड सिया वाया से उन्डा वाला तक 198.00 लाख, लखाजी की भागल से डोया की ढाणी तक 60.00 लाख, बड़गुल्ला पुलिया से पिछोरा की भागल नाडी तक 70.00 लाख, उपलाघाटा रोड से मामाजी बावजी का स्थान मानवतो का गुडा तक 30.00 लाख, पीपला बस्ती कसलाया, माछल्या तक 83.00 लाख, दाणी चबूतरा से काढ़ा की भागल वाया आमली की भागल तक 98.00 लाख, चेचियो का गुड़ा से टाडावाडा गुजरान तक 95.00, सांवलो की माची से करेडो की भागल तक 70.00 लाख, भील बस्ती उपला भीलवाड़ा तक (मोरचा) 50.00 लाख, घोराणा घाटी से बारां मिसिंग लिंग तक 75.00 लाख, नेशनल रोड से राता लेवा वाया सोडा की भागल तक 37.00 लाख, केलवाड़ा से गवार तक सड़क निर्माण 70.00 लाख, हलाई की भागल आंगनवाड़ी केंद्र से काकर का भीलवाड़ा वाया नवा घर तक सड़क तक 72.00 लाख आमेट क्षेत्र में, सरदारगढ़ में बामणिया दरवाजा से शमशान घाट मेनरोड तक 60.00 लाख, रकमपुरा से गिरडिया तक डामरीकरण 60.00 लाख, कोटेश्वर नदी पर पुलिया निर्माण चावंड खेड़ा राछेटी 60.00 लाख, माणकदेह से किशनपुरा डामरीकरण 30.00, सबलो का खेड़ा चौराहा से लक्ष्मीपुरा ठीकरिया सीमा तक 90.00 लाख, संपर्क सड़क कमेरी 80.00 लाख, भोलिखेड़ा से किशनपुरिया पुलिया का शेष निर्माण 52.00 लाख, हवाला में रोड से मोडारडा खेड़ा तक 75.00 लाख रूपये प्रस्तावित हुए। क्षेत्रवासियो ने मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत, विधानसभा अध्यक्ष राजस्थान डॉ. सी.पी. जोशी साहब, पूर्व विधायक गणेश सिंह परमार, सहकारिता और प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना, जिला कलेक्टर राजसमंद अरविन्द पोसवाल, चेयरमैन कैलाश मेवाड़ा का आभार व्यक्त किया।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406