आमेट

आमेट लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर 18 वाहन चालकों से जुर्माना वसूला

M. Ajnabee-Kishan Paliwal
आमेट लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर 18 वाहन चालकों से जुर्माना वसूला
आमेट लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर 18 वाहन चालकों से जुर्माना वसूला

आमेट। स्थानीय पुलिस द्वारा लॉकडाउन में बिना परमिशन के वाहन चलाते हुए अट्ठारह वाहन धारकों के चालान काटते हुए इनसे 45 सौ रुपये जुर्माना वसूला गया। थानाधिकारी श्री मुकेश कुमार खटीक ने पालीवाल वाणी को बताया कि नगर सहित आसपास के गांव में लाउड स्पीकर से की जा रही अपील के बावजूद भी मंगलवार को वाहन चालको द्वारा लॉकडउन का उल्लंघन करने पर अट्ठारह वाहन धारको के चालान काटे गए। साथ इन चालको से 45 सौ रुपये की राशि जुर्माने की तौर पर वसूल किए गए। पुलिस द्वारा मुख्य बस स्टैंड, लक्ष्मी बाजार, सब्जी मंडी, केलवा चौपाटी आदि स्थानों पर नाकाबंदी कर बिना अनुमति के वाहन चालकों के चालान काटे गए। नाकाबंदी के अवसर पर एएसआई पूर्ण सिंह, अर्जुन लाल कीर, निसार अहमद, हेड कांस्टेबल जगदीश चंद्र, रामफल, मदनलाल, विजय सिंह, अंबालाल कांस्टेबल नरपत सिंह, संजय कुमार, बंशीलाल, श्रवण कुमार, विष्णु आदि ने वाहन चालकों से जूर्माना वसूलने में अपना योगदान दिया।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

? सूचना : आप भी अगर कोरोना के संबंध में अपील करना चाहते है तो कृपया Whatsapp No. 9039752406 पर आप दोनों के जोड़ी से फोटो भेंजे तथा नाम/गांव सहित जानकारी लिखकर हमें भेंज दिजिए...। निःशुल्क सेवाएं : 09977952406-09827052406

● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News