उत्तर प्रदेश

UTTAR PRADESH : कसम खाकर कहो कि तुमने हमें वोट दिया है, तभी लगेगी लाइट - BJP विधायक

Paliwalwani
UTTAR PRADESH : कसम खाकर कहो कि तुमने हमें वोट दिया है, तभी लगेगी लाइट - BJP विधायक
UTTAR PRADESH : कसम खाकर कहो कि तुमने हमें वोट दिया है, तभी लगेगी लाइट - BJP विधायक

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो मीरानपुर कटरा क्षेत्र से भाजपा के विधायक वीर विक्रम सिंह का है। जिसमें एक ग्रामीण उनसे गांव में लाइट लगवाने की फरियाद कर रहा है और वह उससे यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि ग्रामीण अपने बेटे की कसम खाकर कहे कि उसने उन्हें वोट दिया है।

विधायक गांववाले से कह रहे हैं कि अपेक्षा उसी से की जाती है जिसे कुछ दिया जाए। वीडियो के मुताबिक, भाजपा विधायक हाल में संपन्न वृक्षारोपण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्र में अपने विकास कार्यों का जिक्र कर रहे थे, तभी एक ग्रामीण ने उनसे अपने यहां लाइट लगवाने की बात कह दी।

विधायक ने कहा, 'तुम गंगा की तरफ हाथ करके या अपने लड़के की कसम खाकर कहो कि तुमने हमें वोट दिया है, तो हम आज ही तुम्हारे घर पर लाइट लगवा देंगे। अपेक्षा उससे की जाती है जिसे आप कुछ दो।'

जब ग्रामीण ने कहा कि वह तो फरियाद कर रहा है, तो विधायक ने कहा, 'फरियाद उससे करो, जिसे तुम कुछ दो। अगर तुमने दिया होता तो तुम्हारा मेरी छाती पर चढ़ने का अधिकार होता।'

'जानते हैं हर बूथ पर किसने हमें वोट दिया'

विधायक यहीं नहीं रुके। आगे कहते हैं, 'आप हमें बेवकूफ बनाने का प्रयास न करो.... हमारे पिता चार बार विधायक रहे। हम विधायक बने। कोई ऐसे थोड़ी ना बने। हर बूथ पर किसने हमें वोट दिया, क्या यह हमें मालूम नहीं है? आप हमें वोट देते और हम अगर आपको (लाइट) न देते तब आप हमें बताते।'

विधायक ने दी यह सफाई

विधायक वीर विक्रम सिंह ने बाद में इस मामले पर सफाई देते हुए कहा कि ग्रामीण उन पर अपने घर में लाइट लगवाने का दबाव बना रहा था। उस लाइट की कीमत 10 लाख रुपए है। ऐसे में सरकार की योजना के तहत यह लाइट सार्वजनिक स्थानों पर ही लगाई जाती है।

सपा ने किया हमला

इस बीच, कटरा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक राजेश यादव ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद विधायक, सबका विधायक हो जाता है। किसने वोट दिया और किसने नहीं, यह बात चुनाव जीतने के बाद ही खत्म हो जाती है। ऐसे में वोट की राजनीति करके कसमें खिलाना विधायक को शोभा नहीं देता।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News