उत्तर प्रदेश

दूल्हे के इस चीज को देखकर दुल्हन ने किया शादी से इंकार : बैरंग लौटी बारात

paliwalwani
दूल्हे के इस चीज को देखकर दुल्हन ने किया शादी से इंकार : बैरंग लौटी बारात
दूल्हे के इस चीज को देखकर दुल्हन ने किया शादी से इंकार : बैरंग लौटी बारात

रामपुर. उत्तर प्रदेश के रामपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. वरमाला के एन मौके पर दूल्हे का रंग काला होने पर दुल्हन पक्ष के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. दूल्हा काला होने की सूचना पर दुल्हन ने भी शादी से मना कर दिया. देर रात तक मान-मनौव्वल का दौर चला मगर बात नहीं बन सकी. इसके बाद बारात बिना दुल्हन के बैरंग लौट गई.

जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का रिश्ता कुछ दिन पूर्व रामपुर के मोहल्ला पहाड़ी गेट निवासी युवक के साथ हुआ था. शुक्रवार की रात दूल्हा बरात लेकर दुल्हन के गांव पहुंच गया. कन्या पक्ष ने बरातियों की जमकर खातिरदारी की. बारात की चढ़त भी धूमधाम से हुई.

चढ़त के दौरान दुल्हन पक्ष की महिलाओं में दूल्हे का रंग अधिक काला होने की कानाफूसी शुरू हो गई. देखते ही देखते महिलाओं ने शादी का विरोध शुरू कर दिया. दूल्हे का रंग काला होने की वजह से शादी के विरोध की बात दुल्हन तक भी जा पहुंची. उसने भी काले रंग के दूल्हे से शादी करने से साफ मना कर दिया.

दूल्हा पक्ष के लोगों ने दुल्हन पक्ष के लोगों को समझाने का भरसक प्रयास किया. लेकिन दुल्हन पक्ष के लोग शादी करने को तैयार नहीं हुए. इसके चलते देर रात दूल्हा पक्ष के लोग बिना दुल्हन लिए घर लौट गए. जिसके कारण  दोनों परिवारों में शादी की खुशियां धरी की धरी रह गईं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News