उत्तर प्रदेश

राजीव गांधी का एक भी टुकड़ा नहीं मिला, आजम खान का फिर विवादित बयान

Paliwalwani
राजीव गांधी का एक भी टुकड़ा नहीं मिला, आजम खान का फिर विवादित बयान
राजीव गांधी का एक भी टुकड़ा नहीं मिला, आजम खान का फिर विवादित बयान

उत्तर प्रदेश. प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर सपा नेता आजम खान ने रामपुर में प्रचार किया. चुनाव प्रचार के दौरान आजम खान ने कहा कि उन्होंने इंदिरा गांधी का जमाना देखा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राजीव गांधी की सरकार में सबसे ज्यादा सांसद थे. जब उनकी हत्या हुई तो उनके शरीर के एक भी टुकड़ा नहीं मिला. संजय गांधी जैसे लोग आसमान से उड़े और मरने के बाद टुकड़ों में पाए जाते हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सपा नेता ने कहा कि मेरा 40-42 साल का राजनीतिक अनुभव है. सरकार बदलने के बाद पुलिस वाले भी बदल जाएंगे. जनसभा को संबोधित करते हुए आजम खान ने कहा कि जिन पुलिसकर्मियों ने तुम्हारे घर के दरवाजे तोड़ दिए हैं. जिन पुलिसकर्मियों ने तुमको ठोकर मारी है. वही सरकार के बदलने के बाद तुम्हें सलाम करेंगे.

योगी सरकार में आजम पर दर्ज हुए अपराधिक मामले

यूपी में बीजेपी की सरकार बनने के बाद साल 2017 के बाद आजम खान पर कई मुकदमे दर्ज किए गए. इसके बाद से वह कई साल जेल में भी रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक योगी सरकार में सपा नेता आजम खान पर करीब 90 अपराधिक मामले दर्ज किए थे. वहीं, इसके पहले भी आजम खान का गुस्सा मौजूदा बीजेपी सरकार पर फूटता रहता है. उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार तेजहै. सभी दल एक दूसरे पर छींटाकसी कर रहे हैं. इसमें बीजेपी और सपा के बीच सीधे तौर पर चुनावी मुकाबल देखा जा रहा है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News