उत्तर प्रदेश

यूपी में हुआ एक और झंझोर देने वाला हत्याकांड, प्रेमी के साथ मिल शौहर को बेरहमी से उतारा मौत के घाट...

PALIWALWANI
यूपी में हुआ एक और झंझोर देने वाला हत्याकांड, प्रेमी के साथ मिल शौहर को बेरहमी से उतारा मौत के घाट...
यूपी में हुआ एक और झंझोर देने वाला हत्याकांड, प्रेमी के साथ मिल शौहर को बेरहमी से उतारा मौत के घाट...

UP Murder Case: नीले ड्रम और सांप से डसवाने के बाद सोशल मीडिया में अब कत्‍थई सूटकेस की चर्चा है। मेरठ के सौरभ हत्‍याकांड में पत्‍नी मुस्‍कान और उसके प्रेमी साहिल की गिरफ्तारी के बाद एक से बढ़कर एक केस आ रहे हैं। अवैध संबंधों में सिर्फ कत्‍ल नहीं हो रहे बल्‍कि‍ अपने गुनाह को छिपाने के लिए एक से बढ़कर एक तरीके भी अपनाए जा रहे हैं। मुस्‍कान ने पति के शव के टुकड़े कर नीले ड्रम में सीमेंट से पैक किया तो मेरठ में ही रविता ने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर पति को पहले गला दबाकर मारा फिर सांप से डसवाकर वारदात को अलग शक्‍ल देने की कोशिश की। पिछले महीने औरैया में तो एक नव नवेली दुल्‍हन ने शादी के 15 दिन बाद ही प्रेमी के साथ मिलकर 2 लाख की सुपारी दी और पति की गोली मारकर हत्‍या करा दी। अब यूपी के देवरिया से ऐसी ही एक नई कहानी सामने आई है। यहां बीवी ने इश्‍क में रोड़ा बने शौहर को रास्‍ते से हटाने के लिए प्रेमी को ही हत्या की सुपारी दे दी। रात में दोनों ने मिलकर हत्या कर दी। हत्या के समय पत्नी ने जरा सा भी रहम नहीं दिखाया। पति बच न जाए, इसलिए उसके शरीर पर एक बार नहीं, बल्कि छह से अधिक बार धारदार हथियार से हमला कराया। पति के मर जाने का यकीन होने के बाद दोनों ने कत्‍थई रंग के सूटकेस में शव को रखा और फिर एक खेत में फेंक दिया।

देवरिया के मईल थाना क्षेत्र के भटौली की घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। लोग इस कांड को भी मेरठ के नीले ड्रम और सांप से पति को डसवाने वाली घटना की एक और कड़ी के तौर पर देख रहे हैं। शादी के बाद के नाजायज रिश्‍ते यूपी में लगातार नई-नई अपराध कथाओं को जन्‍म दे रहे हैं। मईल थाना क्षेत्र के भटौली के रहने वाले नौशाद तीन भाई थे। यह सऊदी काम करने लगे तो घर की आर्थिक स्थिति मजबूत हो गई। इसके बाद वह गांव के बाहर जमीन खरीद कर मकान बनवा लिए। वहां उनकी पत्नी अपनी इकलौती बेटी के साथ रहती थी जबकि परिवार के अन्य सदस्य गांव वाले घर पर रहते हैं।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस बीच नौशाद की पत्नी का रिश्ते के भांजे से प्रेम हो गया। दोनों के प्रेम की चर्चा कई गांवों तक है। बताया जा रहा है कि एक वर्ष पहले नौशाद जब गांव आए थे तो इन दोनों का मामला उनके सामने भी आ गया। नौशाद ने सख्ती दिखाई तो पंचायत हुई। पंचायत में यह तय हुआ कि दोनों अब एक-दूसरे से नहीं मिलेंगे। लेकिन नौशाद के जाने के बाद दोनों का प्रेम पुन: परवान चढ़ गया। दोनों आए दिन मिलने लगे थे।

ऐसे हाथ लगा अहम सुराग

एक सप्ताह पहले ही सऊदी अरब से नौशाद कमाकर आए थे। अभी नौशाद के सूटकेस में कुछ कागजात रखे हुए थे। हत्या करने के बाद शव को ठिकाना लगाने के लिए नौशाद के सूटकेस को पूरी तरह से पत्नी व उसके प्रेमी ने खाली कर दिया, लेकिन एक कागजात उसी में छूट गया। इसके अलावा सूटकेस पर भी एयरपोर्ट वाला टैग लगा हुआ था। जब फोरेंसिक टीम सूटकेस से नमूना एकत्रित कर रही थी, उसी समय कागजात मिल गए। इसके बाद टीम गांव पहुंच गई और पड़ताल शुरू की तो पता चला कि नौशाद की पत्नी का गांव के रहने वाले भांजे से ही अवैध संबंध है।

अवाक रह गए ग्रामीण

गांव के लोगों का कहना था कि नौशाद का व्यवहार बहुत अच्छा था। पत्नी के अवैध संबंध की जानकारी होने के बाद भी उसे वह कबूल लिए थे। ग्रामीणों का कहना था कि पत्नी ने जो कृत्य किया है, उसे फांसी की सजा होनी चाहिए। वहीं पिता मन्नू अहमद का रोते-रोते बुरा हाल हो गया था। वह महिला पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे। फफक-फफक कर रो रही बेटी आतिफा भी मां के इस कृत्य पर शर्मिंदा थी।

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News