उत्तर प्रदेश

अमृत महोत्‍सव : पीएम मोदी ने आवास योजना लाभार्थी से पूछा, मेहमान और खर्चे की बात की तो हर शख्‍स मुस्‍कुराने लगा

Paliwalwani
अमृत महोत्‍सव : पीएम मोदी ने आवास योजना लाभार्थी से पूछा, मेहमान और खर्चे की बात की तो हर शख्‍स मुस्‍कुराने लगा
अमृत महोत्‍सव : पीएम मोदी ने आवास योजना लाभार्थी से पूछा, मेहमान और खर्चे की बात की तो हर शख्‍स मुस्‍कुराने लगा

लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल लखनऊ पहुंचे हैं. उन्‍होंने यहां ’अमृत महोत्‍सव’ के तहत आयोजित तीन दिवसीय ’न्‍यू अर्बन इंडिया’ कॉन्‍क्‍लेव का शुभारंभ किया. प्रधानमंत्री लखनऊ में सबसे पहले इंदिरा गांधी प्रतिष्‍ठान पहुंचे. वहां उन्‍होंने ’अर्बन कॉन्‍क्‍लेव’ में आयोजित कार्यक्रम का दौरा किया. पीएम के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, उत्‍तर प्रदेश की राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्‍यनाथ मौजूद हैं. पीएम ने 75 हजार गरीब परिवारों को पीएम आवास की डिजिटल चाबियां भी सौंपीं. उन्‍होंने कई लाभार्थियों से संवाद किया. पीएम ने इसके साथ ही सात शहरों के लिए सिटी बस सेवा के तहत 150 इलेक्ट्रिक बसों का उद्घाटन कर ई-बस सेवा योजना की शुरुआत की. पीएम मोदी ने 4737 करोड़ की 75 परियोजनाओं का उद्घाटन किया और आधारशिला रखी.

लाइव अपडेट्स : पीएम मोदी इस वक्‍त न्‍यू अर्बन कॉन्‍क्‍लेव को संबोधित कर रहे हैं.

  • पीएम ने लाभार्थी से बच्‍चों की पढ़ाई के बारे में पूछते हुए बेटे के साथ बेटी को भी जरूर पढ़ाने का संकल्‍प लिया.
  • पीएम ने जब मेहमान और खर्चे की बात की तो विमलेश के साथ-साथ इस संवाद को सुनने वाला हर शख्‍स मुस्‍कुराने लगा विमलेश ने कहा नहीं खर्चा बढ़ने जैसी कोई बात नहीं है. पीएम ने आगरा की लाभार्थी विमलेश से संवाद करते हुए पूछा कि मकान बनने के बाद क्‍या मेहमान बहुत आने लगे, खर्चा तो नहीं बढ़ गया.
  • पीएम नरेंद्र मोदी ने स्मार्ट सिटी मिशन और अमृत मिशन में 4,737 करोड़ रुपये की लागत की कुल 75 परियोजनाओं का डिजिटली लोकार्पण -शिलान्यास किया.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के 75 ज़िलों के 75,000 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत बने घरों की चाबियां डिजिटली सौंपीं.
  • पीएम मोदी ने लखनऊ में आयोजित तीन दिवसीय न्‍यू अर्बन इंडिया कॉन्‍क्‍लेव का उद्घाटन किया.
  • सीएम ने कहा-हम इन 734 नगर निकायों के माध्यम से प्रदेश की एक बड़ी आबादी को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम कर रहे हैं.
  • सीएम योगी ने कहा कि 2017 के पहले उत्तर प्रदेश में कुल 654 नगर निकाय थे, आज इनकी संख्या बढ़कर 734 हुई है.
  • राजनाथ सिंह ने कहा-लखनऊ दरिया दिली व तहजीब के लिये जाना जाता है और शहरी विकास में तेजी से आगे बढ़ता जा रहा है.
  • प्रधानमंत्री ने गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुये सूरत शहर की सूरत बदल दी थी.
  • राजनाथ सिंह ने कहा-पीएम इस समय न्यू अर्बन इंडिया के लिये वह मिशन मोड में काम कर रहे हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ में पीएम का स्वागत किया. 
  • हरदीप सिंह ने कहा-मुझे विश्वास है कि 2030 तक 10 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लिए हमारी केंद्रीय योजनाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी.
  • मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा- 1947 में आज़ादी के समय हमारे शहरों की आबादी लगभग 6 करोड़ थी। 2030 में ये आबादी 60 करोड़ होने जा रही है.
  • केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने पीएम मोदी का स्‍वागत करते हुए कहा आपके मार्ग दर्शन में शहरों को बुनियादी तौर पर बदल दिया गया है.
  • मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शाल ओढ़ाकर प्रधानमंत्री मोदी का स्‍वागत किया.
  • प्रधानमंत्री ने यहां पर आधुनिक आवासीय तकनीकों पर प्रदर्शनी का अवलोकन किया.
  • पीएम मोदी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचे.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ’न्यू अरबन इंडिया’ तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे.
  • शहरी सुविधाओं को और कैसे बेहतर बनाया जाए पर इस पर विशेषज्ञ विचार-विमर्श करेंगे.
  • कॉन्‍क्‍लेव में आने वाले सुझावों के आधार पर शहरी सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में काम किया जाएगा.
  • पीएम 75 हजार गरीब परिवारों को पीएम आवास की डिजिटल चाबियां भी सौंपेंगे.
  • पीएम मोदी सिटी बस सेवा के तहत वे 150 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर ई-बस सेवा योजना की भी शुरुआत करेंगे.
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News