उज्जैन
मेनारिया अपडेट : उज्जैन आस्था गुरुकुल में मेनारिया परिवार का प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न
Pulkit Purohit-Ayush Paliwalउज्जैन । महाकाल की पावन धरा उज्जैन में मेनारिया सेवा संस्थान (मालवा प्रांत) का 14 फरवरी 2021 रविवार को स्नेह मिलन एवं प्रतिभा सम्मान का आयोजन आस्था गुरूकुल उजड़ खेड़ा रोड़, उज्जैन, मध्यप्रदेश पर मुख्य अतिथियों की मौजूदगी में संपन्न हुआ, इस दौरान समाज के कई समाजसेवी, साधु, संत, महाराज ने भी कार्यक्रम की गरिमा पूर्ण उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय नागदा मेनारिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जसराज मेहता इंदौर एवं अध्यक्षता उद्योगपति श्री भेरुलाल पुरोहित रतलाम ने की। विशेष अतिथि सर्वश्री स्वामी गजानन जी, सरस्वती महाराज, दंडी स्वामी आश्रम उज्जैन एवं समाजसेवी कारुलाल व्यास रतलाम, रामचंद्र शर्मा सोयतकलाँ, शिवनारायण लालूखेड़ी थे। अतिथि स्वागत सर्वश्री बालचंद शर्मा, श्रीकृष्णकांत शर्मा उज्जैन, बलराम शर्मा आसेर, मनोज व्यास पिडावा, ईश्वर भारद्वाज इंदौर आदि ने किया। अतिथियों को श्री अशोक मेहता कायथा एवं श्री दिनेश पानेरी रतलाम ने प्रतीक चिन्ह से सम्मानित कर गौमाता की पूजन से विधिवत कार्यक्रम की शुरुआत हुई एवं श्री मुकेश शास्त्री के नेतृत्व में बटुको के द्वारा शांति पाठ किया। इस अवसर पर मंच संचालन सक्रिय समाजसेवी श्री राधेश्याम शर्मा बेटमा ने किया एवं आभार श्री अमृतलाल शास्त्री नरसिंहपुर ने माना। ज्ञात रहे कि इस आस्था गुरुकुल उज्जैन में 25 बटुक वेद की शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इसके संचालक श्री गोपाल मेनारिया हैं, जो काफी श्रम कर बच्चों को वेद का ज्ञान करा रहे हैं, अतिथियों ने श्री राधेश्याम शर्मा, श्री गोपाल मेनारिया के द्वारा संचालित सामाजिक गतिविधियों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उक्त जानकारी मेनारिया सेवा संस्थान (मालवा प्रांत) के समाजसेवी श्री राधेश्याम शर्मा ने पालीवाल वाणी को दी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Pulkit Purohit-Ayush Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406