उदयपुर

विप्र फाउंउेशन ने श्री किशोरलाल शर्मा की हत्या की निष्पक्ष जांच के साथ दिया ज्ञापन

paliwalwani.com
विप्र फाउंउेशन ने श्री किशोरलाल शर्मा की हत्या की निष्पक्ष जांच के साथ दिया ज्ञापन
विप्र फाउंउेशन ने श्री किशोरलाल शर्मा की हत्या की निष्पक्ष जांच के साथ दिया ज्ञापन

उदयपुर. विप्र फाउंडेशन ज़ोन 1 A उदयपुर द्वारा औदिच्य समाज के एक विप्र साथी एवं अखबार वितरक श्री किशोरलाल जी शर्मा का अपहरण कर सराड़ा ले जाकर गला रेतने, पत्थर मारकर हत्या करने व उनके एटीएम से रुपये निकालने के कारण निष्पक्ष जांच व दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी के संबंध में आज दिनांक 24 अगस्त 2021 को माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री अशोक गहलोत के नाम उदयपुर जिला कलेक्टर महोदय व उदयपुर ज़िला पुलिस अधीक्षक महोदय को विप्र फाउंडेशन ज़ोन 1 A के प्रदेशाध्यक्ष श्री के.के.जी शर्मा के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया. इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन के सर्वश्री हिम्मत नागदा, केशव व्यास, बड़गांव पंचायत समिति सदस्य भुवनेश व्यास, बड़गांव सरपंच संजय शर्मा, नवीन व्यास, पराग शर्मा, प्रद्युम्न दशोरा आदि उपस्थित थे. विप्र फाउंडेशन द्वारा हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार करने, परिवार को उचित मुआवजा देने व परिवार के 1 सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की. उक्त जानकारी विप्र फाउंउेशन के श्री राजेश पालीवाल-उदयपुर ने पालीवाल वाणी को दी.

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क....✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News