उदयपुर
श्रद्वाजंलि : पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री नानालाल पालीवाल का निधन
paliwalwani.comडुलावतों का गुड़ा । पालीवाल ब्राह्मण समाज डुलावतों का गुड़ा के वरिष्ठ समाजसेवी श्री नानालाल जी पालीवाल का दिनांक 29 जनवरी 2021 शुक्रवार को दुखद निधन हो गया। जिनकी अंतिम दिनांक 30 जनवरी 2021 शनिवार को सुबह 9 : 00 बजे निज निवास ग्राम. डुलावतों का गुड़ा जिला उदयपुर, राजस्थान से मुक्तिधाम पर दाह संस्कार संपन्न हुआ। आप सर्वश्री प्रकाश पालीवाल, ताराशंकर पालीवाल, मुकेश पालीवाल के पूजनीय पिताजी थे। श्री नानालाल जी पालीवाल के निधन पर पालीवाल समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। उक्त जानकारी पालीवाल समाज उदयपुर महिला मंडल की सूचना एवं प्रसारण मंत्री एवं समाजसेविका श्रीमती तारा पालीवाल ने पालीवाल वाणी को दी। इस दुख की घड़ी में मेनारिया समाज, नागदा मेनारिया समाज, पालीवाल ब्राह्मण समाज, नागदा ब्राह्मण समाज शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो- एच आर पालीवाल-प्रेमलता पालीवाल...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406