उदयपुर
पालीवाल समाज उदयपुर के समाजसेवी श्री श्यामसुंदर पालीवाल ने ली कल अंतिम सांस
Kishan Paliwal-Nanalal Joshi.
उदयपुर । पालीवाल समाज 44 श्रेणी उदयपुर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री श्यामसुंदर ब्रह्मलीन कमललाल जी पालीवाल (ग्राम. करगेट) का कल दिनांक 12 अक्टूबर 2020 को अंबा वाड़ी उदयपुर में अंतिम सांस ली। जिनकी अंतिम यात्रा कल निज निवास से प्रस्थान होकर उदयपुर मुक्तिधाम पर दाह संस्कार संपन्न हुआ। आप मीरा गर्ल्स कॉलेज आफीस में आफिसर और सर्वश्री हिमांश पालीवाल, रिंकु पालीवाल के पूजनीय पिताजी थे। उक्त जानकारी समाजसेवी श्री आर. के. पुरोहित (बड़ा भाणुजा) उदयपुर एवं तारा देवी पालीवाल ने पालीवाल वाणी को दी। इस दुखद घटना पर पालीवाल ब्राह्मण समाज महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता पुरोहित सहित विभिन्न संगठनों ने विन्रम श्रद्वाजंलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा को चिर शांति और उनके परिजनों, अनुयायियों और प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
● विशेष आग्रह : जनहित में प्रिय जनों से निवेदन है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन के आदेशों का पालन एवं सहयोग प्रदान करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Kishan Paliwal-Nanalal Joshi...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406