उदयपुर

मेवाड पालीवाल, मेनारिया, नागदा एवम् समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति द्वारा ग्रुप के सभी सदस्यो को भाव भरा निमंत्रण

paliwalwani.com
मेवाड पालीवाल, मेनारिया, नागदा एवम् समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति द्वारा ग्रुप के सभी सदस्यो को भाव भरा निमंत्रण
मेवाड पालीवाल, मेनारिया, नागदा एवम् समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति द्वारा ग्रुप के सभी सदस्यो को भाव भरा निमंत्रण

उदयपुर । मेवाड पालीवाल, मेनारिया, नागदा एवम् समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति, उदयपुर संभाग द्वारा छटा सामुहिक विवाह का आयोजन दिनांक 16 फरवरी मंगलवार बसंत पंचमी पर उदयपुर में स्थित आयड के पास उदासीन आश्रम गंगु कुण्ड पर प्रातः 9 बजे से साय : 4 बजे तक, आयोजित होने जा रहा है। जिसमे हम आपको भाव भरा निमन्त्रण देते है, कृपया इस बार खाली हाथ न आ करके कुछ न कुछ जोडा एवं समिति के लिये लेते आवे। ध्यान रहे वही आये जो हमारे सोशल मीडिया के माध्यम से वॉट्सएप्प ग्रुप से जुडे हुए हो वह अपने मोबाइल में व्हाटसपप ग्रुप बताकर गेट पर आपकी सुरक्षा हेतु गार्ड से प्रवेश की अनुमति लेकर व समय का ध्यान रखते हुए, वर-वधु को आशीवाद प्रदान करते समय प्रात : 9 से 4 बजे तक के आयोजन में व्यवस्थाओ में सहयोग कर आयोजककर्ता को प्रोत्साहित कर हमें अनुग्रहित कीजिए। कार्यक्रम स्थल : उदासीन आश्रम गंगु कुण्ड, आयड, उदयपुर एवं संपर्क सूत्र श्री रामचंद्र पालीवाल 9414251975, श्री ओमप्रकाश नन्दवाना 8003726775, श्री विष्णुशंकर पालीवाल 9214031561 

सामुहिक विवाह संयोजक श्री एच आर पालीवाल एवं श्रीमती प्रेमलता पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि पालीवाल, मेनारिया, नागदा एवं समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति (राजस्थान) द्वारा संचालित आगामी छटा सामुहिक विवाह आयोजन, मंगलवार बसंत पंचमी 16 फरवरी 2021 को एक दिवसीय आयोजन आयोजित किया जा रहा हैं। इस आयोजन में सोशल मीडिया के माध्यम से वॉट्सएप्प ग्रुप में जुड़े हुए सदस्यों को ही भाव-भरा विशेष निमंत्रण दिया गया हैं। साथ ही शासन के द्वारा जारी की गई गाइड लाइन और सोशल डिस्टेसिंग का पालन पधारे हुए सभी सम्मानिय सदस्यों को अनिवार्य रूप से करना जरूरी हैं। 

नोट : कृपया मास्क लगा कर आवे तथा कोर्ट चौराया, आर के सर्कल, शोभागपुरात चौराया, प्रताप नगर, पुरोहितो की मादडी, कुम्हारो का भट्ा से आयड गंगु कुण्ड की दुरी मात्र 3 किलोमीटर के आस-पास हैं एवं ठोकर चौराया, सेवाश्रम, आयड पुलिया, 100 फीट रोड, कालका माता रोड, सुखाड़िया युनिवरसिटी, बोहरा गणेश जी मंदिर, जय श्री कॉलोनी से आयड गंगु कुण्ड की दुरी मात्र 1 किलो मीटर के आस-पास है। कृपया पुन एक बार समिति आप सभी से अनुरोध करती है कि समय का विशेष ध्यान रखते अवश्य पधारे। 

श्रीराम

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News