Monday, 07 July 2025

उदयपुर

मेवाड पालीवाल, मेनारिया, नागदा ब्राह्मण समाज के सामुहिक विवाह समिति ने पकड़ा जोर

Pulkit Purohit-Ayush Paliwal
मेवाड पालीवाल, मेनारिया, नागदा ब्राह्मण समाज के सामुहिक विवाह समिति ने पकड़ा जोर
मेवाड पालीवाल, मेनारिया, नागदा ब्राह्मण समाज के सामुहिक विवाह समिति ने पकड़ा जोर

उदयपुर। (चंद्रशेखर मेहता, मेनारिया संदेश-प्रतापगढ...) मेवाड पालीवाल, मेनारिया, नागदा एवं समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति उदयपुर का छठा सामुहिक विवाह 16 फ़रवरी 2021 बसंत पंचमी को शासन की गाइडलाइन नियमों के तहत आयोजन करने के संबंध में 10 वीं तैयारी बैठक 29 नवंबर 2020 को मेवाड पालीवाल, मेनारिया, नागदा एवं समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति के तत्वावधान में आगामी 19 वे परिचय सम्मेलन की तैय्यारी बैठक टेकरी उदयपुर में स्थित राडा जी चौराहा के सामने वाली रोड पर नागदा भवन/नागदा ब्राह्मण समाज के नोहरे में कार्यकारिणी की बैठक प्रात : 11 बजे से 12 : 30  बजे तक रखी गई है। जिसमे कोविड-19 की सामाजिक दुरी बरकरार रखते हुए समिति द्वारा मास्क एवं कोरोना होमियोपैथिक टैबलेट का वितरण समिति के संस्थापक श्री एच आर पालीवाल के संयोजन में किया जाएगा। जो अपने अपने क्षेत्रो मे वितरण करेंगे तथा सभी बैठक में भाग लेने वाले, अपने-अपने स्तर पर बायोडाटा संग्रह करने में सहयोग करेंगे। श्री एच आर पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए जो 1500 मास्क समिति ने वितरण करने का लक्ष्य रखा था, जिसमे से 800 मास्क निःशुल्क वितरण हो चुके है बाकी समिति पदाधिकारियो की टीम द्वारा ग्रामस्तर और शहर के मुख्य चौराहा पर वितरण करने की रणनीति बनाई जावेगी। उक्त बैठक में दिसंबर/जनवरी के आसपास परिचय सम्मेलन रखने का मानस बन रहा है जिस पर विस्तृत चर्चा की जावेगी। सेवा की भावना को देखते हुए श्री एच आर पालीवाल, श्रीमती प्रेमलता पालीवाल, श्री ओमप्रकाश नन्दवाना, श्री दिनेश कुमार पालीवाल, श्री विनोद कुमार श्रीमाल, श्री डाया लाल द्विवेदी, श्री नरेंद्र कुमार जोशी, सीमा नागदा, श्रीमती पुष्पा शर्मा, श्रीमती अंजना पालीवाल एवं समिति के कर्मठ समाजसेवी श्री विष्णुशंकर पालीवाल के माध्यम से कोरोना टैबलेट एवं मास्क/कपडा खरीदने एवं सिलाई अपना में सहयोग प्रदान किया। जिसका समिति आभार व्यक्त करती हैं। नोट : अधिक जानकारी के लिए अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश नंदवाना मोबाइल संवाद 8003726775 पर संपर्क कर विस्तार से जानकारी एवं सहयोग प्रदान कर सकते है। 

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Pulkit Purohit-Ayush Paliwal...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News