उदयपुर
मेनारिया ब्राह्मण समाज द्वारा आसावरा माता जी धर्मशाला निर्माण समिति की बैठक संपन्न
Sunil Paliwal-Anil Bagora● समाजसेवी श्री भगवतीलाल कालुराम जी जोशी बाठरड़ा खुर्द ने दो लाख ग्यारहा हजार रूपए का किया सहयोग
बाठरड़ा खुर्द। अखिल भारतीय मेनारिया ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जसराज मेहता की प्रेरणा और मार्गदर्शन से मेनारिया ब्राह्मण समाज राजस्थान की आज 30 अगस्त 2020 को आसावरा माता जी धर्मशाला निर्माण समिति की एक बैठक श्री चारभुजा मंदिर बाठरड़ा खुर्द पर आयोजित की गई। जिसमें वार्षिक आय और व्यय का ब्यौरा समाजजनों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। आसावरा माता जी स्थित धर्मशाला निर्माण समिति के सर्वश्री अध्यक्ष अंबालाल मेनारिया, सदस्य भगवतीलाल मेनारिया, अंबालाल नागदा, देवकिशन मेनारिया, देवीलाल मेरावत, बंशीलाल जी (उपाध्यक्ष), नाथूलाल रामावत, मांगीलाल गद्दावत सहित कई गणमान्यजन मौजूद थे। समाजसेवी श्री भगवतीलाल कालुराम जी जोशी बाठरड़ा खुर्द तहसील वल्लभ नगर, उदयपुर की ओर से पूर्व में 121000 एक लाख इक्क्ीस हजार रूपए जमा कराए थे, लेकिन मनुभावों के विशेष आग्रह को स्वीकार करते हुए बड़े हर्ष के साथ 90000 हजार रूपए की सहयोग राशि आज प्रदान की गई। इसी प्रकार दोनों का योग मिलाकर 211000/ दो लाख ग्यारहा हजार रूपए की राशि प्राप्त हुई। आज बाठरड़ा खुर्द में सहयोग राशि एक लाख इक्कीस हजार प्राप्त हुई ठीक इसी प्रकार गांव खेरोदा में भी एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई। जिसमें पांच सदस्यों की ओर से लगभग 500000 पाँच लाख रूपए से अधिक सहयोग राशि धर्मशाला निर्माण हेतु प्राप्त हुई। वही खरसाण गांव के एक परिवार से 21000 हजार सहयोग राशि प्राप्त हुई। प्रमुख रूप से सर्वश्री भगवतीलाल भोलीराम जी जोशी खेरोदा से 31000, तेजपाल हीमराज मेनारिया खरसाण से 21111, जगदीश दौलतरराम जी मेनारिया खेरोदा से 21000, सोहनलाल गिरधरलाल जी मेनारिया खेरोदा से 21000, अर्जूनलाल माधवलाल जी पांचावत बाठरड़ा खुर्द से 11101, परसराम गिरधर जी व्यास (मेनारिया) से खेरोदा से 11101, गणेशलाल केशुलाल जी व्यास खेरोदा से 5101, नंदलाल पृथ्वीराज जी बाठरड़ा खुर्द से 5151, राधेश्याम वेणीराम जी जोशी बाठरड़ा खुर्द से 5151, रतनलाल चुन्नीलाल जी मेनारिया खेरोदा से 5101, श्यामसुंदर हरिशंकर जी जोशी 5101 रूपए की राशि प्राप्त हुई, सभी सहयोगकर्ता को अखिल भारतीय मेनारिया ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों की ओर से बधाई देते हुए कहा कि समाजहित में आपका योगदान सराहनीय ही नहीं अपितृ अतुल्य सहयोग मिलने से आभार व्यक्त किया गया। उक्त जानकारी समाजसेवी श्री भगवतीलाल मेनारिया ने पालीवाल वाणी को चर्चा के दौरान प्रदान की।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406