उदयपुर

ब्रह्मलीन श्री गोपाललाल पानेरी स्मृति संस्थान के सम्मान समारोह में कई समाजसेवी हुए सम्मानित

Rajesh Joshi, Sangeeta Joshi ...✍️
ब्रह्मलीन श्री गोपाललाल पानेरी स्मृति संस्थान के सम्मान समारोह में कई समाजसेवी हुए सम्मानित
ब्रह्मलीन श्री गोपाललाल पानेरी स्मृति संस्थान के सम्मान समारोह में कई समाजसेवी हुए सम्मानित

उदयपुर। ब्रह्मलीन श्री गोपाललाल पानेरी स्मृति संस्थान में मेनारिया (पानेरी) समाज उदयपुर का सम्मान समारोह चित्तोड़ा भवन, कांजी का हाटा में भव्य आनंदित माहौल में कई समाजसेवीयों सहित युवा प्रतिभाशालीयों को सम्मानित करते हुए संचालकगण अपने आप में गौरावान्ति महशुस कर थे।

समारोह के मुख्य अतिथि जयराज आचार्य राष्ट्रीय महामंत्री भारत विकास परिषद् तथा अध्यक्षता अखिल भारतीय मेनारिया ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जसराज मेहता, अतिथि श्रवण जोशी, राजू नागदा, भगवतीलाल मेनारिया, लोकेशनारायण पानेरी, मेनारिया समाज उदयपुर शहर अध्यक्ष हितेश मेहता, विपिन मेहता थे। समारोह का श्री गणेश भगवान परशुराम जी की प्रतिभा को माल्यार्पण व दीप प्रजजवलन से हुआ। अतिथियों व समाज सेवियों, मातृशक्तियों के आगमन पर स्वागत उद्बोधन श्री दीपक जोशी इंदौर ने किया।

● 22 वयोवृद्वों, मातृशक्तियों में 51 समाजसेवियों को शाल, उपरणा ओढ़ाकर स्मृति चिंह भेंट

संस्थान के संस्थापक श्री गिरिश पानेरी (साथी) ने समारोह में सम्मान व समारोह की महत्ती आवश्यकता पर विस्तृत जानकारी देते हुए वयोवृद्वों को श्रद्वा से नमन किया। संस्थान के संयोजक श्री राजेन्द्र पानेरी, सहसंयोजक श्री राकेश पानेरी एवं संस्थापक श्री गिरीश पानेरी ने अतिथियों को शाल, उपरणा ओडाकर स्मृति चिंह भेंट किए। समारोह में अतिथियों के कर कमलों से समाज के 22 वयोवृद्वों, मातृशक्तियों में 51 समाजसेवियों को शाल उपर्णा व सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया। जिसे मौजूद समाजबंधुओं ने बहुत सराहा उनके द्वारा यह कहा गया कि यह सम्मान समारोह अपने आप में विशालता दर्शाता है, साथ ही समाज को एक नई दिशा का बौध करता है। समारोह के मुख्य अतिथि जयराज आचार्य ने संस्कारों की बात कह कर समाज को व खास कर संस्कार तथ्यों की बात कहीं। अध्यक्षता कर रहे श्री जसराज मेहता ने समाज उत्थान की बात करते हुए आवरी माता धर्मशाला के मामले में विकास की बात करते हुए विस्तार से चर्चा कर आगे के लिए आशीर्वाद मांगा।

paliwalwani

● आप भी मौजूद थे

समारोह के मध्यम में फिल्म स्टार अंकुर पानेरी ने एक सुंदर नृत्य की शानदार प्रस्तृति देकर समां बाधा। अतिविशिष्ठ अतिथि लोकेश नारायण पानेरी, श्रवण जोशी, राज नागदा, भगवतीलाल मेनारिया, हितेष मेहता, विपिन मेहता ने भी मेनारिया समाज के लिए संगठन व सेवा संस्कार की बात कहकर ब्रह्मलीन श्री गोपाल लाल पानेरी स्मृति संस्थान व संस्थापक श्री गिरीश पानेरी (साथी) का आभार व्यक्त किया। समारोह के दुसरे चरण में मंचासिन अतिथि लोकेश नारायण पानेरी, रामनारायण्ण पानेरी, त्रीभुवनलाल पानेरी, दौलतराम पानेरी, बंशीलाल पानेरी, केसी शर्मा, डॉ. देवकिशन जी रहे। दुसरे चरण में समाज के कर्मठ व्यक्तियों को उपरणा ओडा कर सम्मान करते हुए समस्त अतिथियों ने समारोह के संस्थापक को सफल आयोजन के लिए ढेरो बधाईयां दी। संस्थान संयोजक श्री राजेन्द्र पानेरी ने समारोह के अंत में समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया। समारोह का सफल संचालन मेनारिया समाज शहर के सचिव श्री रविशंकर मेहता ने किया। उपरोक्त जानकारी मेनारिया ब्राह्मण समाज के उभरते हुए समाजसेवी श्री योगेश मेनारिया (अभिभाषक) ने पालीवाल वाणी को दी। 
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-राजेश जोशी, संगीता जोशी...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news नाम/पता/गांव/मोबाईल नंबर/ लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News