उदयपुर

इनफायनाईट सेल्स उदयपुर का भव्य रुप से शुभारंभ

paliwalwani.com
इनफायनाईट सेल्स उदयपुर का भव्य रुप से शुभारंभ
इनफायनाईट सेल्स उदयपुर का भव्य रुप से शुभारंभ

उदयपुर । समस्त ब्राह्मण बंधुओ को दीपावली की शुभकामनाओं के साथ समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री नरेंद्र कुमार जोशी द्वारा 16 बी सेंट ग्रिगोरियस स्कूल के पास 100 फीट रोड, मीरा नगर, उदयपुर, राजस्थान पर नवीन फर्म इनफायनाईट सेल्स का भव्य रुप से शुभारंभ किया। उक्त फ़र्म पर समस्त ब्राह्मण समुदाय वर्ग के लिए फ्लश डोर, एमडीएफ सन माईका, फेविकोल, वुडन डोर एवं सीमेन्ट शीटे आदि बेहतरीन क्वालिटी उचित दर पर उपलब्ध हैं। कृपया जरुरत बंद बंधु, उपरोक्त आवष्यकता अनुसार सामग्री किफायती दर लेने हेतू मोबाइल नंबर 9414263030, 9828445663 पर संपर्क कर सकते हैं। शुभारंभ के दौरान कई गणमान्य समाजसेवियों ने हार्दिक शुभाकामनाएं दी। फर्म के सहा. संचालक श्री राहुल जोशी है। उक्त जानकारी श्री विष्णु शंकर पालीवाल एवं श्री एच आर पालीवाल ने पालीवाल वाणी को दी। 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News