उदयपुर

शोक संदेश : पालीवाल समाज के समर्पित समाजसेवी श्री देवीलाल पुरोहित का असामयिक निधन

श्रीमती तारा देवी पालीवाल
शोक संदेश : पालीवाल समाज के समर्पित समाजसेवी श्री देवीलाल पुरोहित का असामयिक निधन
शोक संदेश : पालीवाल समाज के समर्पित समाजसेवी श्री देवीलाल पुरोहित का असामयिक निधन

उदयपुर : पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी समेड़ के समर्पित समाजसेवी श्री देवीलाल पिता नारायण जी पुरोहित निज निवासी गांव. सेमड़ तहसील गोगुंदा जिला उदयपुर का दिनांक 25 अप्रैल 2021 को असामयिक निधन हो गया. आप सर्वश्री मोहनलाल पुरोहित, हीरालाल पुरोहित, मोतीलाल पुरोहित के पूजनीय पिताजी थे. हम परम् पिता परमेश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को मोक्ष एवं उनके शोकाकुल परिवार जनों को यह दारुण दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. स्वर्गस्थ आत्मा को पुनश्च शत्-शत् नमन। उक्त जानकारी श्री महेश जोशी प्रिंट मीडिया प्रभारी, पालीवाल ब्राह्मण समाज संस्था उदयपुर एवं श्रीमती तारा देवी पालीवाल सूचना एवं प्रसारण मंत्री, निवासी बडगांव, उदयपुर ने पालीवाल वाणी को दी.

● कार्यक्रम :  दसवां (नवमी)  दिनांक 3 मई 2021 सोमवार एवं  दिनांक 6 मई 2021 गुरूवार को सुबह 10 : 00 बजे एवं पगड़ी दस्तूर दोपहर 2 : 00 बजे रखा गया हैं. सौ पदारसी... मोबाईल संवाद 6352265747

● कार्यक्रम स्थान : गांव सेमड़ पंचायत समिति सायरा तहसील गोगुंदा जिला उदयपुर, राजस्थान 

● शोकाकुल : प्रभुलाल पुरोहित, पुष्कर पुरोहित, वेणीराम पुरोहित चरण जवाहरलाल, खुबीलाल, गिरीश कुमार, एवं समस्त पुरोहित परिवार

● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें. इस दुख की घड़ी में पालीवाल ब्राह्मण समाज, मेनारिया समाज, नागदा मेनारिया समाज, श्री चारभुजा नाथ पैदल यात्री संघ शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.

श्रीमती तारा देवी पालीवाल

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क श्रीमती तारा देवी पालीवाल...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News