उदयपुर

शोक संदेश : पालीवाल समाज की समाज सेविका श्रीमती भूरीबाई पालीवाल का निधन

Paliwalwani
शोक संदेश : पालीवाल समाज की समाज सेविका श्रीमती भूरीबाई पालीवाल का निधन
शोक संदेश : पालीवाल समाज की समाज सेविका श्रीमती भूरीबाई पालीवाल का निधन

ओरड़ी. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी ओरड़ी की समाजसेविका श्रीमती भूरीबाई धर्मपत्नी श्री रूपलाल जी पालीवाल निज निवास ओरडी (डबोक) का आज दिनांक 2 जून 2021, बुधवार को स्वर्गवास हो गया है। आपका अंतिम संस्कार शाम को पूर्ण विधि-विधान से ओरडी जिला उदयपुर. राजस्थान मोक्षधाम पर संपन्न हुआ. आप सवश्री शिव प्रकाश जी, श्रीमती लीला देवी, ब्रह्मलीन गायत्री देवी, श्रीमती लाली देवी एवं मंजू देवी की पूजनीय माता जी ओर श्री शंकर लाल जी की अनुज वधू एवं स्वर्गीय श्री इंद्र लाल जी पालीवाल (निवासी नागरवाड़ी), श्री विष्णु शंकर जी की भाभी जी एवं  घनश्याम पालीवाल, चंद्र प्रकाश पालीवाल, मनोहर पालीवाल, सुरेश पालीवाल और सतीश पालीवाल की चाची जी थी. आप खरवडो का गुड़ा निवासी श्री हीरालाल जी- मधु बाई पालीवाल की सुपुत्री थी.

आपका स्वभाव और व्यवहार सारे गांव में एक अनुकरणीय उदाहरण था. हम परम् पिता परमेश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वह ब्रह्मलीन आत्मा को श्री चरणों में स्थान एवं रोते बिलखते परिवार जनों को यह असीम वेदना सहन करने की शक्ति, सामर्थ्य एवं धैर्य प्रदान करें.

पालीवाल वाणी को उपर्युक्त जानकारी श्री महेश जोशी, मीडिया प्रभारी, पालीवाल ब्राह्मण समाज संस्था, 68- पिछोली, उदयपुर एवं श्रीमती तारा देवी पालीवाल सूचना एवं प्रसारण मंत्री  निवासी, बडगांव, उदयपुर ने उपलब्ध कराई.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News