उदयपुर
शोक संदेश : नागदा ब्राह्मण समाज के श्री चेतन जी भाणापत का निधन
paliwalwaniवरिक्यारा चंदेसरा.
16 श्रेणी नागदा ब्राह्मण समाज वरिक्यारा चंदेसरा के श्री चेतन पिता मोहनलाल जी भाणावत शर्मा (ग्राम. वरिक्यारा चंदेसरा) का कल दिनांक 22 अप्रैल 2024 सोमवार को आकस्मिक निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 23 अप्रैल 2024 मंगलवार को प्रात : 9.30 बजे निज निवास वरिक्यारा चंदेसरा जिला उदयपुर, राजस्थान से खेड़ा मोक्षधाम पर जाएगी.
उक्त जानकारी सक्रिय समाजसेवी श्री राजेश नागदा, इंदौर ने पालीवाल वाणी को दी.