उदयपुर
शोक संदेश : पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री रूपलाल बागोरा का निधन
Paliwalwaniआमली. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी आमली जिला उदयपुर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री रूपलाल पिता स्व.श्री भंवरलाल जी बागोरा (ग्राम. आमली) का आज दिनांक 12 जून 2024 बुधवार को निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 13 जून 2024 गुरूवार को प्रात: 8.00 बजे निज निवास रहट का कुआं (आमली) से आमली मुक्तिधाम जाएगी.
आप सर्वश्री गोपाल बागोरा, जानकीलाल बागोरा, मांगीलाल बागोरा, हरीश बागोरा, शांतिलाल बागोरा के बड़े भाई, दिलखुश बागोरा के पूजनीय पिताजी एवं गौतम बागोरा के काका जी थे। उपरोक्त जानकारी पालीवाल वाणी को श्री दुर्गाशंकर गौरीशंकर जोशी एवं श्री कैलाश चंद्र पुरोहित (चित्तौड़गढ़) ने दी।