उदयपुर
शोक संदेश : पालीवाल समाज की वरिष्ठ समाज सेविका श्रीमती सुंदरबाई पालीवाल का निधन
Paliwalwaniउदयपुर. पालीवाल समाज 44 श्रेणी उदयपुर की वरिष्ठ समाज सेविका श्रीमती सुंदरबाई पति स्वर्गीय श्री जगन्नाथ जी पालीवाल (ग्राम उमड़ा) का आज दिनांक 5 जून 2023 सोमवार को निधन हो गया है जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 5 जून 2023 सोमवार को शाम 4:30 बजे निज निवास शिव मंदिर के पास, 185 - हिरण मगरी, सेक्टर- 6, जेपी हॉस्पिटल के पास, उदयपुर से सवीना मुक्तिधाम उदयपुर जाएगी. आप सर्वश्री शंकरलाल पालीवाल, दुर्गेश पालीवाल, कृष्ण गोपाल पालीवाल, शांतिलाल पालीवाल, दिलीप पालीवाल की पूजनीय माताजी थी. उपरोक्त जानकारी पालीवाल वाणी को तारादेवी पालीवाल, उदयपुर ने दी.