उदयपुर
शोक संदेश : पालीवाल समाज की मधुभाषी समाजसेविका श्रीमती विघ्या जोशी का निधन, अंतिम यात्रा कल
Nanalal Joshiफतह नगर :
पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी बिजनोल के समाजसेवी श्री मांगीलाल पिता चंपालाल जी जोशी की धर्मपत्नी श्रीमती विध्या देवी जोशी का आज दिनांक 18 जनवरी 2024 गुरूवार को आकस्मिक निधन हो गया हैं, जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 19 जनवरी 2024 शुक्रवार को प्रात : 9 : 00 बजे हाल मुकाम निज निवास फतह नगर जिला मावली, राजस्थान से प्रस्थान होकर मोक्षधाम जाएगी.
आप श्री मदन जोशी की पूजनीय माताजी थी. उक्त जानकारी पालीवाल वाणी के संवाददाता भोपाजी श्री नानालाल जोशी (बिजनोल) ने दी.