उदयपुर

पालीवाल ब्राह्मण समाज संस्था उदयपुर के द्वारा 30 मई को होगा एक घंटे की कार्यशाला का वर्चुअल आयोजन

Mrs. Tara Devi Paliwal
पालीवाल ब्राह्मण समाज संस्था उदयपुर के द्वारा 30 मई को होगा एक घंटे की कार्यशाला का वर्चुअल आयोजन
पालीवाल ब्राह्मण समाज संस्था उदयपुर के द्वारा 30 मई को होगा एक घंटे की कार्यशाला का वर्चुअल आयोजन

● पतंजलि योग पीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित योग शिक्षिका एवं जिला योग प्रचारिका श्रीमती अनीता पालीवाल देगी योग प्राणायाम का प्रशिक्षण 

उदयपुर. पालीवाल ब्राह्मण समाज संस्था उदयपुर के तत्वाधान में सामाजिक स्तर पर बहुत ही सराहनीय पहल करते हुए समाजबंधुओं के हित में आदरणीय समाज बंधु, के लिए आगामी रविवार 30 मई 2021 को प्रात : 7.15 से 8. 15 तक बजे एक घंटे की कार्यशाला का वर्चुअल आयोजन करने जा रहा हैं. जिसमें कई विचारों और समस्याओं की जिज्ञासा को कम करने के उदे्श्य से क्या आप निम्न प्रश्नों के उत्तर जानना चाहते हैं,

1. 100 वर्ष तक कैसे निरोगी रहें.

2. उच्चरक्त चाप, मधुमेह हृदयाघात, थायरॉयड, कैंसर, लकवा, आर्थराइटिस, किडनी, पिंसनतम आदि गंभीर ओर लाइलाज बीमारियों से हमेशा हमेशा से छुटकारा कैसे पाए.

3. हर स्थिति में तनाव मुक्त कैसे रहा जाए ओर मानसिक अवसाद अनिद्रा आदि से केसे छुटकारा पाया जाए.

योग ओर प्राणायाम इन सब समस्याओं का एकमात्र समाधान है. योग ओर प्राणायाम से अपना कर कैसे इन सब समस्याओं से छुटकारा पाया जाए उसके लिए पालीवाल समाज आपके लिए आगामी रविवार 30 मई 2021 को प्रात : 7.15 बजे एक घंटे की कार्यशाला का वर्चुअल आयोजन कर रहा है जिसमे पतंजलि योग पीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित योग शिक्षिका एवम् जिला योग प्रचारिका उदयपुर की श्रीमती अनीता जी पालीवाल योग प्राणायाम का प्रशिक्षण देंगी ओर बताएगी कैसे आप घर बैठे योग प्राणायाम से अपने शरीर ओर मन का पूर्ण रूपांतरण कर सकते हैं. कार्यक्रम के अंत में आपकी स्वास्थ्य समस्याओं ओर ओर उनके निदान संबंधित प्रश्नों के उत्तर भी अनीता पालीवाल देंगी समाज अध्यक्ष डॉ भंवर हीरावत की तरफ से आप सबको निवेदन है कि आप इस कार्यक्रम में google meet द्वारा अधिक से अधिक संख्या मै जुड़े ओर इस कार्यशाला का लाभ लेवें. इसमें जुड़ने के लिए आपको एक लिंक भेजा जा रहा है, उसको क्लिक करके आप ऑनलाइन जुड़ पाएंगे. इससे संबंधित अधिक जानकारी ओर मीटिंग के नियमो की जानकारी हमारे वर्चुअल संचालक आपको भेज देंगे. उक्त जानकारी श्री महेश जोशी, प्रिंट मीडिया प्रभारी, पालीवाल ब्राह्मण समाज संस्था, उदयपुर एवं श्रीमती तारा देवी पालीवाल सूचना एवं प्रसारण मंत्री, निवासी बड़गांव, उदयपुर ने पालीवाल वाणी को दी.

योग प्राणायाम

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क -Mrs. Tara Devi Paliwal...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News