उदयपुर
श्री हरिश पालीवाल बार एसोसिएशन उपाध्यक्ष पद के प्रत्याक्षी
पालीवाल वाणी ब्यूरउदयपुर (राज.)। बार एसोसिएशन, उदयपुर (राज.) कार्यकारिणी वर्ष 2017 के होने वाले चुनाव में दिनांक 18 दिसम्बर 2016 को प्रातः 10 से 2 बजे तक मतदान होगा, जिसमें आपकी उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है। पालीवाल समाज के समाजसेवी, जन, जन के लाड़ले, बार एसोसिएशन उदयपुर के उपाध्यक्ष प्रत्याक्षी श्री हरिश पालीवाल को पालीवाल समाज एवं एडवोकेट साथियों एवं पालीवाल वाणी समाचार पत्र समूह ने उपाध्यक्ष पद हेतु एडवोकेट श्री हरिश पालीवाल को बेलेट नं. 1 पर मोहर लगाकर अपना अमूल्य मत, समर्थन एवं सहयोग देकर विजयी बनाने की अपील की। श्री हरिश पालीवाल ने पालीवाल वाणी को कहा है कि मेरा बार ..मेरा परिवार से अपार समर्थन मिल रहा है। पालीवाल समाज के समाजसेवी, जन, जन के लाड़ले, बार एसोसिएशन उदयपुर के उपाध्यक्ष प्रत्याक्षी श्री हरिश पालीवाल ने आप सभी सम्मानित गुरुजनों, बड़े भाइयों, साथी महिला एडवोकेट्स को सादर प्रणाम तथा छोटे भाइयों को ढेर सारा प्यार। आप सभी सम्मानित अधिवक्ता बंधुओं द्वारा मुझे भी ढेर सारा आशीर्वाद, प्यार और सहयोग किया गया, जिसके लिए मैं आजीवन ऋणी हूं मैं आप सभी सम्मानित अधिवक्ता समाज से वादा करता हूं कभी भी जीवन में अधिवक्ता सम्मान के साथ कोई भी मुश्किल घड़ी में मैं आपके साथ खड़ा रहूंगा चाहे उसके लिए मुझे कुछ भी करना पड़े। मेरे लिए अधिवक्ता सम्मान ही सर्वोपरि है। ओर इसे हर पल निभाने का प्रयत्न करता रहुंगा। मेरे मोबाईल नं. 09414221105 पर संपर्क कर अपनी समस्यों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर उसका निदान करा सकता है।
अध्यक्ष के लिए भरत कुमार जोशी तथा महेन्द्र कुमार नागदा मैदान में
बार एसोसिएशन उदयपुर कार्यकारिणी चुनाव वर्ष-2017 के लिये 18 दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिए नाम वापस लेने के बाद अब अध्यक्ष के लिए दो प्रत्याशी मैदान में हैं। अध्यक्ष के लिए भरत कुमार जोशी तथा महेन्द्र कुमार नागदा मैदान में है, तो वहीँ उपाध्यक्ष के लिए हरीश पालीवाल, मनोज कुमार शर्मा, सत्येन्द्र सिंह सांखला, सैय्यद हुसैन, विजय सिंह चौहान, महासचिव के लिए चन्द्र भान सिंह शक्तावत, चेतन पुरी गोस्वामी, गिरधारी लाल शर्मा, शीतल नंदवाना ने अपना नामांकन दाखिल किया है। सचिव के लिए गोपाल लाल पालीवाल, मदन गोपाल सालवी, ओम प्रकाश प्रजापत, वित्त सचिव के लिए प्रताप सिंह मईड़़ा, सुनिल शुक्ला, उदय सिंह देवड़़ा, पुस्तकालय सचिव अनिता गोस्वामी, देवेन्द्र सुयल, ललित कुमार सेन, मदन लाल मेघवाल, संतोष कुमार टाक, विरेन्द्र कुमार बापना प्रत्या्शी के रूप में चुनाव मैदान में हैं।