उदयपुर

समस्त ब्राह्मण समाज के युवओं का 17 वां परिचय सम्मेलन 25 अगस्त को

Premalata Paliwal-Mahavir Vyas...✍️
समस्त ब्राह्मण समाज के युवओं का 17 वां परिचय सम्मेलन 25 अगस्त को
समस्त ब्राह्मण समाज के युवओं का 17 वां परिचय सम्मेलन 25 अगस्त को

उदयपुर। समस्त ब्राह्मणों के युवाओ का 17 वां परिचय सम्मेलन गगुं कुंड आयड में 25 अगस्त 2019 रविवार को आयोजित किया जा रहा है। जिसमें युवक- युवतियो कि एक जगह तलाश करे ओर बताए कि जिनके रिश्ते /संबंध नही हो पा रहे है। उन परिवारो से बात करे कि आपके बच्चो का वाकई रिश्ता करना है तो इस समिति में बायोडेटा देने हेतु प्रेरित करें ना नुकर करने वाले परिवारो को वही छोड दे तथा जिसके लडका-लडकी शादी योग्य है, उन दोनों का बायोडेटा देने पर 90 प्रतिशत संबंध होने ओर एक दुसरे का मेल मिलाप होने की पक्की गायंटी हो जाती है।

यह हम नहीं कर रहे है बल्कि पूर्व में होने वाले कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए इस बार भी दावा कर रहे है। जो पहले आएगा...वो ही तो पाएगा। ब्राह्मण समाज बंधुओं में मेवाड, पालीवाल, मेनारिया, नागदा, एवं समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति मेवाड क्षेत्र में बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है। जिस से समाज के कई परिवारो के बच्चां का रिश्ता करने में राह बहुत ही असन हुई। ऐसे परिवार अभी भी जूडे हुए है जिनके बच्चों का रिश्ता कहीं नहीं हो पा रहा था, उनके बच्चों का रिश्ता समिति से जूडे के बाद तय हो गया, उनके काम होने के बाद भी समिति को आज भी स्नेह पूर्वक सहयोग कर रहे है। इसका श्रेय आपको ओर समिति के पदाधिकारियां एवं समिति से जूड़े हुए सदस्यो को जाता है। समिती के सर्वश्री ओम प्रकाश नंदवाना, रामचंद्र पालीवाल, शकंरलाल पालीवाल, अमरशंकर पालीवाल, पन्नालाल शर्मां, खुबीलाल व्यास, दिनेश पालीवाल, डायालाल द्विवेदी, वीरचक्र दुर्गाशंकर पालीवाल, नाथुलाल शर्मा, विष्णुशंकर पालीवाल, महेंद्र कुमार दवे, अवध कुमार पांडे, सजंय पालीवाल (एयरपोर्ट), परमेश्वर पालीवाल (डबोक) एवं हितेश दवे आदि का तन-मन-धन से भरपूर सहयोग सराहनीय रूप से सतत् मिल रहा है।
इस समिति से प्रचार प्रसार हेतु सर्वश्री हीरालाल व्यास, हुकमी शंकर त्रिवेद्वी, दिनेश द्विवेदी, यशवंत पालीवाल, श्रीमति पुष्पा पालीवाल, श्रीमति पुष्पा शर्मा आदि सराहनीय रूप से कार्य कर रहे है। समिति को सगठात्मक मजबूती देने हेतु श्रीमति भावना पालीवाल, श्रीमति राखी पालीवाल, श्री राजेंद नंदवाना एवं श्री जसवंत पालीवाल (राजसमंद) नाथुद्वारा से शांतिलाल पालीवाल, रामचंद्र पालीवाल, राजेन्द्र जोशी, दिनेश पालीवाल, भीलवाडा से हीरालाल पालीवाल, साकरोदा से श्रीमति फुलादेवी पालीवाल, श्रीमति कंचनदेवी पालीवाल, उदयपुर से सुरेश व्यास, श्रीमति सुशीला व्यास, मदनलाल दवे, मोहनलाल बागोरा, श्रीकृष्णकांत पालीवाल, आदि समिति को मजबुती प्रदान कर रहे है। उदयपुर से समिति के प्रवक्ता हरिश पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि समिति से जुडने वाले बंधु श्रीमति अंजना पालीवाल एवं श्री त्रिभुवन पालीवाल के पास पूरा विवरण जैसे नाम, पिता, गांव, निवास, मोबाईल नंबर की जानकारी देकर पंजीयन करा सकते है। एवं अधिक जानकरी हेतु 882, टाईगर भवन मेनरोड पुरोहितो की मादडी के एवं समिति के सीएमडी श्री एच.आर. पालीवाल से मोबाईल नंबर 9660983434 पर संपर्क करे।
पालीवाल वाणी ब्यूरो- Premalata Paliwal-Mahavir Vyas...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news नाम/पता/गांव/मोबाईल नंबर/ लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News