उदयपुर
डॉ आनंद पालीवाल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने पर जताई खुशी-24 को इंदौर में पदभार ग्रहण करेंगे
sanjay paliwalउदयपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वर्तमान में उदयपुर एवं मूल निवासी जोधपुर पालीवाल समाज कोरनावटी, (चिडवाई) गांव के डॉक्टर श्री आनंद पालीवाल को एबीवीपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया। रांची में संगठन के 63 वें राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर श्री सुबैघया ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की। जिसमें डॉक्टर श्री आनंद पालीवाल एबीवीपी राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष है। आप मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की विधि विभाग में प्रोफेसर है। डॉक्टर श्री आनंद पालीवाल उनके साथी बनारस हिंदू विश्वविद्यालय एवं केंद्रीय विश्वविद्यालय तमिलनाडु में राष्ट्रपति प्रतिनिधि के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे है।
डाॅ. श्री आनंद पालीवाल 24 को इंदौर में पदभार ग्रहण करेंगे
सुखाडिया विवि में विधि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डाॅ. श्री आनंद पालीवाल को एबीवीपी का प्रदेशाउपाध्यक्ष निर्वाचित किया। आपका कार्यकाल एक वर्ष तक रहेगा। आप इसके पहले प्रदेश उपाध्यक्ष ओर राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भी अपना दायित्व निभा चुके हैं। डाॅ. श्री आनंद पालीवाल 24 दिसंबर को इंदौर अधिवेशन में पदभार ग्रहण करेंगे। युवा शक्ति को एक वर्ष तक आगे बढ़ाने का काम करेंगे। डाॅ. श्री आनंद पालीवाल के समाने सबसे बड़ी गंभीर चुनौति संगठन को एकजुटता में रखना होगा।
डॉक्टर श्री आनंद पालीवाल को विभिन्न संगठनों ने दी बधाई
डॉक्टर श्री आनंद पालीवाल को सर्वश्री पालीवाल नवयुग मंडल जोधपुर संभाग अध्यक्ष अशोक पालीवाल, कार्यकारिणी अध्यक्ष छगन पालीवाल (चेराई), चिरंजीलाल पालीवाल (काकेलाव), वरिष्ठ समाजसेवी जितेंद्र पालीवाल (उपसरपंच) कुई सुरेश पालीवाल (चेराई), पालीवाल नवयुग मंडल उपाध्यक्ष देविकिशन पालीवाल (काकेलाव), संरक्षक अशोक पालीवाल (दूधिया), अभिषेक पालीवाल (कोषाध्यक्ष), दलपत पालीवाल (नेवरी), महामंत्री ओमप्रकाश पालीवाल (कुई), पालीवाल नवयुग मंडल मीडिया प्रभारी व पालीवाल वाणी प्रतिनिधि संजय पालीवाल, पालीवाल नवयुक मंडल, पवन पालीवाल (चिडवाई), धनसुख पालीवाल (मड़ला खुर्द), ओम पालीवाल (मंडला खुर्द), अभिषेक पालीवाल (मोखेरी)पालीवाल वाणी समाचार पत्र की ओर से हार्दिक बधाई देते हुए खुशी जाहिर की।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-संजय पालीवाल
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-
Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...