राज्य

अपने से 27 साल छोटे युवक पर फिदा थी महिला, पैसे देकर करती थी गलत काम, पति ने रंगे हाथ पकड़ा तो उतारा मौत के घाट, और फिर.….

Pushplata
अपने से 27 साल छोटे युवक पर फिदा थी महिला, पैसे देकर करती थी गलत काम, पति ने रंगे हाथ पकड़ा तो उतारा मौत के घाट, और फिर.….
अपने से 27 साल छोटे युवक पर फिदा थी महिला, पैसे देकर करती थी गलत काम, पति ने रंगे हाथ पकड़ा तो उतारा मौत के घाट, और फिर.….

Bihar News: पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के नेहरू नगर में बीते दिनों हुए बुजुर्ग दंपती की हत्याकांड में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस की जांच में ये बात सामने आई कि महिला का अपने से 27 साल छोटे युवक से अवैध संबंध था। वो उसे पैसे देती थी। उसके साथ संबंध बनाती थी। घटना वाले दिन पति ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया था।

राज खुल जाने के डर से कर दी हत्या

ऐसे में पहले दोनों ने मिलकर वृद्ध की हत्या कर दी। फिर युवक ने राज ना खुल जाए इस डर से महिला को भी मार दिया। वहीं, घर से कीमती सामान लेकर भाग गया।एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि बुजुर्ग महिला सुजाता देवी (61) का अफेयर पटना के ही राजीव नगर में रहने वाले एक युवा दुकानदार अमित (34) से था.

घटना वाले दिन बुजुर्ग पति एनके श्रीवास्तव (75) ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. ऐसे में डर से दोनों ने मिलकर बुजुर्ग की हत्या कर दी. हालांकि बाद में अमित को लगा कि महिला जीवीत रही तो वो फंस सकता है। इसलिए उसने उसकी भी हत्या कर दी और उसके शरीर पर रहे गहने लेकर भाग गया।

पुलिस ने आरोपी दुकानदार को किया गिरफ्तार

फिलहाल पुलिस ने आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है. उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से हत्याकांड का खुलासा हो पाया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी किराना दुकान चलाता है।

एसएसपी ने कहा कि आरोपी मूल रूप से नालंदा के हिलसा का रहने वाला है। 15 अक्टूबर को महिला ने उसे कॉल करके बुलाया था। ऐसे में 10.30 बजे के करीब वो उसके घर पहुंच गया। इस दौरान दोनों गलत कर रहे थे, तभी पति ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ा। पर्दाफाश होता देख दोनों घबरा गए। इसी कारण डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिया गया।

अधिकारी ने बताया कि पहले दोनों ने मिलकर बुजुर्ग की चाकू से गोदकर हत्या की। फिर महिला चाकू धोने के लिए किचन गई। इसी बीच अमित पीछे से आया और महिला पर वार कर दिया। इस कारण वो फर्श पर गिर गई, जिसके बाद अमित ने मूसल से उसका सिर कूच दिया।

चोरी का सामान पुलिस ने किया बरामद

हत्या के बाद अमित को घर में जो भी कीमती नजर आया वो उसे समेट कर फरार हो गया। हालांकि, पुलिस ने चोरी किए गए सामान को बरामद कर लिया है। पुलिस की मानें तो महिला के बच्चों को भी पता चल गया था कि महिला का किसी से अवैध संबंध है और वो उसे पैसे देती है।

मालूम हो कि राजधानी पटना में 15 अक्टूबर की शाम लोग उस वक्त सकते में आ गए जब बुजुर्ग दंपति का खून से सना शव उन्हीं के घर के कमरे से बरामद हुआ था। घटना पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र स्थित नेहरू नगर की थी, जहां रोड नंबर 2 स्थित मकान नंबर 62 से रात लगभग साढ़े 8 बजे बुजुर्ग दंपति का शव बरामद किया गया था। अब पुलिस ने पूरे मामले में खुलासा कर दिया है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News