राज्य

ओडिशा रेल हादसा : सिग्नल जेई आमिर खान का परिवार लापता, CBI ने घर किया सील

Paliwalwani
ओडिशा रेल हादसा : सिग्नल जेई आमिर खान का परिवार लापता, CBI ने घर किया सील
ओडिशा रेल हादसा : सिग्नल जेई आमिर खान का परिवार लापता, CBI ने घर किया सील

ओडिशा. ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे की सीबीआई जांच में नया मोड़ आ गया है. सीबीआई ने बालासोर सिग्नल जेई (आमिर खान) का घर सील कर दिया है. जांच टीम ने कुछ दिन पहले ही हादसे को लेकर सिग्नल जेई से पूछताछ की थी. जिसके बाद से ही सिग्नल जेई अपने परिवार के साथ लापता है. 2 जून को हुए इस हादसे में अब तक 290 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि सैकड़ों लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है.

सीबीआई को ओर से ट्रेन हादसे की जांच की शुरुआत 6 जून को गई. इससे पहले इस मामले में सीबीआई केस दर्ज की थी. सरकार की ओर से मामले की सीबीआई जांच का आदेश तब दिया गया जब इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम के साथ छेड़छाड़ की आशंका व्यक्त की गई. हादसे के बाद रेलवे के अधिकारियों ने कहा था कि हो सकता है कि इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ की गई हो.

मालगाड़ी से टकरा गई थी कोरोमंडल एक्सप्रेस

यह हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार से जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस बालासोर में डिरेल होकर लूप लाइन पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई थी. वहीं, उसके कुछ डिब्बे बगल की पटरी से गुजर रही दूसरी पैसेंजर ट्रेन से भी टकरा गए थे. हादसा इतना भीषण था डिब्बों के परखच्चे उड़ गए हैं. हादसे का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि कोरोमंडल ट्रेन का इंजन मालगाड़ी के वैगन पर चढ़ गया था.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News