राज्य

मुजफ्फरपुर: होली पर बड़े भाई के सुसराल गया था शख्स, चोरी-छिपे साली की भर दी मांग, लोगों ने देखा तो दी ये सजा

PALIWALWANI
मुजफ्फरपुर: होली पर बड़े भाई के सुसराल गया था शख्स, चोरी-छिपे साली की भर दी मांग, लोगों ने देखा तो दी ये सजा
मुजफ्फरपुर: होली पर बड़े भाई के सुसराल गया था शख्स, चोरी-छिपे साली की भर दी मांग, लोगों ने देखा तो दी ये सजा

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स की जबरन शादी करा दी गई। घटना जिले के मुशहरी थाना क्षेत्र के रोहुआ पंचायत के छोटी कोठिया गांव की है। जानकारी अनुसार वैशाली जिले के रहने वाले एक युवक के बड़े भाई की शादी इसी गांव में हुई थी। ऐसे में वो भैया के ससुराल में होली खेलने आया था।

चोरी-छिपे साली की भर रहा था मांग

इस दौरान जब सभी लोग होलिका दहन में व्यस्त थे तभी उसने भाई के चचेरे ससुर की बेटी से चोरी-छिपे शादी कर ली। उसने उसकी मांग भर दी। लेकिन जब परिवार के सदस्य को इस बात का पता चला तो उन्होंने गांव के लोगों को इस बात की जानकारी दी और उन्हें इकट्ठा किया।

पूरे मामले में गांव में रात में ही पंचायती बैठी। बड़े-बूढ़ों ने ये फैसला लिया कि जब दोनों एक-दूसरे को पसंद करते हैं और साथ रहना चाहते हैं तो इनकी शादी करा देनी चाहिए। ऐसे में लड़के के परिजनों से संपर्क किया गया और फिर दोनों की शादी गांव के ही एक मंदिर में धूमधाम से करा दी गई।

लड़का शादी का विरोध नहीं कर पाया

ग्रामीणों के दबाव के कारण लड़का शादी का विरोध नहीं कर पाया। वो चुपचाप शादी की रस्में निभाते दिखा। वो कभी मुंह छिपाता तो कभी लोगों के साथ फोटो खिंचाता। शादी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दोनों मंदिर में शादी की रस्में निभाते दिख रहे हैं। जबकि गांव के लोग उनके साथ सेल्फी लेते दिख रहे।

युवक की पहचान वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के प्राणपुर निवासी राकेश कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबंध में लड़की के परिजनों ने बताया कि युवक दो दिन पहले ही होली मनाने के लिए गांव आया था। इस दौरान रात के अंधेरे में छिपकर वो शादी कर रहा था जिसकी जानकारी उन्हें लग गई। ऐसे में परिवार को लोगों और ग्रामीणों ने मिलकर दोनों की विधि-विधान से शादी करा दी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News