राज्य

इश्क दी गली विच कर गया कोई और एंट्री, लड़की को प्यार से मिलने बुलाया, फिर कर दिया कांड

PALIWALWANI
इश्क दी गली विच कर गया कोई और एंट्री, लड़की को प्यार से मिलने बुलाया, फिर कर दिया कांड
इश्क दी गली विच कर गया कोई और एंट्री, लड़की को प्यार से मिलने बुलाया, फिर कर दिया कांड

Delhi: एक युवक ने अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी रिजवान को हरियाणा के करनाल से गिरफ्तार कर लिया है. दोनों घटनाएं अलग-अलग दिनों की हैं, मगर दिल्ली में लोगों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ी करती हैं. विस्तार से जानते हैं पूरा मामला.

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के जीटीबी एंक्लेव की रहने वाली युवती की सोमवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस लगातार जांच कर रही थी. गुरुवार को पुलिस सफलता हाथ लगी. आरोपी प्रेमी युवक को पुलिस ने करनाल से गिरफ्तार किया. पूछताछ में युवक ने हत्या की बात कबूल कर ली. साथ ही बताया कि उसने युवती को क्यों मारा.

सोशल मीडिया से प्यार

पूलिस की पूछताछ में रिजवान ने बताया कि वह आनंद विहार में वेल्डिंग का काम करता था. तीन महीने पहले सोशल मीडिया के जरिए युवती से दोस्ती हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई, मगर उसे शक था कि उसके प्यार में किसी तीसरे की इंट्री हो चुकी है और उसकी प्रेमिका उसे धोखा दे रही है. गुस्से में उसने हत्या की साजिश रची.

धायं-धायं दाग दी गोली

रिजवान ने बताया कि उसने पिस्तौल और कारतूस का इंतजाम किया. प्रेमिका को युवती को 14 अप्रैल की शाम 8 बजे एक जगह बुलाया. वहां दोनों के बीच बहस होने लगी. फिर गुस्से में रिजवान ने पिस्तौल निकाली और युवती के सीने में गोली दाग दी. युवती की मौके पर ही मौत हो गई.

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News