राजसमन्द
पालीवाल समाज के श्री नानालाल उपाध्याय का निधन : अंतिम यात्रा कल
Devnarayan Paliwal-Devakishan paliwal
राजसमंद । पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी चारभुजा क्षेत्र के खरवड़ों की माची रिछेड़ के वरिष्ठ सेवाभावी श्री नानालाल पिता टेकचंद्र जी उपाध्याय का आज दिनांक 21 सितंबर 2020 को दुखद निधन हो गया। जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 22 सितंबर 2020 को सुबह निज निवास ग्राम. खरवड़ों की माची रिछेड़ जिला राजसमंद, राजस्थान से मुक्तिधाम जाएगी। आप सर्वश्री आप सर्वश्री किसनलाल उपाध्याय, चंपालाल उपाध्याय के भाई एवं ललित उपाध्याय, कैलाश उपाध्याय, राकेश उपाध्याय, बंसीलाल उपाध्याय के पूजनीय पिताजी थे। उक्त जानकारी समाजसेवी श्री डीएल पालीवाल-मुबंई एवं श्री भेरूलाल देवीलाल जोशी (देवीयों की मेरड़ा)-इंदौर ने पालीवाल वाणी को दी।
● विशेष आग्रह : जनहित में प्रिय जनों से निवेदन है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन के आदेशों का पालन एवं सहयोग प्रदान करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Devnarayan Paliwal-Devakishan paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406