राजसमन्द
पालीवाल ब्राह्मण समाज मेंवाड 44 श्रेणी के चुनाव में श्री शंकरलाल पुरोहित अध्यक्ष चुने गए
Nanalal Joshi-Amit Paliwal...✍️बड़ा भाणुजा। अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण समाज मेंवाड 44 श्रेणी राजस्थान के चुनाव सर्वसहमति से संपन्न हुए। जिसमें बडा भाणुजा से श्री शंकरलाल पालीवाल अध्यक्ष, बामन टुंकडा से श्री लहरीलाल दवे उपाध्यक्ष, सुंदरचा से श्री तुलसीराम बागोरा महामंत्री, दड़वल से श्री रमेश कुमार जी कोषाध्यक्ष, बागोल से श्री लक्ष्मीलाल पुरोहित खेल मंत्री, श्री विष्णु कुमार जी शिक्षा मंत्री, संगठन मंत्री श्री भरत कुमार जोशी रावतों का खेड़ा भवन एवं बड़ा भाणुजा से श्री जगदीशचंद्र पुरोहित निर्माण मंत्री, नाथद्वारा चौकला से श्री मांगीलाल जी उपाध्यक्ष, नेगडिया श्री सुंदरलाल जी मंत्री से चुने गए। अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण समाज मेंवाड 44 श्रेणी राजस्थान के पदाधिकारीयो को पालीवाल वाणी समाचार पत्र, पालीवाल समाज 44 श्रेणी नाथद्वारा अध्यक्ष नरोत्तम जोशी, महामंत्री मोहन पालीवाल, कोषाध्यक्ष नंदकिशोर पुरोहित, वरिष्ठ समाजसेवी में सर्वश्री जमनालाल पालीवाल, निरंजन व्होरा, मुंकद जोशी, मोहन बागोरा, गोपाल पुरोहित, देवेन्द्र पुरोहित, गुलाब पुरोहित, अशोक बागोरा, शरद बागोरा, चंद्रसेन बागोरा, विरेन्द पुरोहित, नरेन्द्र पालीवाल, कुलदीप शर्मा, नरेश पालीवाल, गोपेश बागोरा, श्री मामादेव जी जीर्णोद्वार समिति अध्यक्ष नानालाल जोशी, युवा ब्रह्म शक्ति मेंवाड़ बिजनोल, हीरालाल जोशी, आमेट से किशन पालीवाल, किशन दवे, जगदीश पालीवाल, ललित पालीवाल, सत्यनारायण पालीवाल, पार्षद राजेश पालीवाल आदि ने बधाई देते हुए कहा कि समाज में नई दिशा प्रदान करने में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी मिल का पत्थर साबित होगी। वरिष्ठ भामाशाह श्री जमनालाल पालीवाल, नंदकिशोर पुरोहित, बाबुलाल बागोरा आदि ने हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
पालीवाल वाणी समाचार पत्र ब्यूरो-Nanalal Joshi-Amit Paliwal...✍️
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*