राजसमन्द
पालीवाल समाज केलवा की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती जमना बाई का निधन
Devnarayan Paliwal-Devakishan paliwalकेलवा । पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी केलवा की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती जमना बाई पति ब्रह्मलीन किशनलाल जी जोशी का कल मध्यरात्रि दिनांक 1 अक्टुबर 2020 गुरूवार को ग्राम. केलवा जिला राजसमंद, राजस्थान में निधन हो गया है। जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 2 अक्टुबर 2020 शुक्रवार को सुबह 8 : 30 निजि निवास केलवा जिला राजसमंद, राजस्थान से मुक्तिधाम पर दाह संस्कार होगा। उक्त जानकारी श्री जगदीश पालीवाल-केलवा एवं श्री नरेन्द्र जोशी जोधपुर (तासोल) ने पालीवाल वाणी को दी।
● शोकाकुल परिवार : भोलीराम, उदयलाल, रोशनलाल, अंबालाल, रामचन्द्र, रमेशचन्द्र, मोहनलाल, बद्रीलाल, सत्यनारायण एवं समस्त जोशी परिवार केलवा जिला राजसमंद, राजस्थान
● श्रद्वाजंलि : श्रीमती जमना बाई जोशी को सर्वश्री पालीवाल समाज 24 श्रेणी नाथद्वारा अध्यक्ष गिरीश पालीवाल (विद्रोही), पालीवाल समाज 24 श्रेणी कांकरोली अध्यक्ष हरगोविंद पालीवाल, श्यामसुंदर पालीवाल, पालीवाल वाणी समाचार पत्र सहित विभिन्न संगठनों ने विन्रम श्रद्धांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा को चिर शांति और उनके परिजनों, अनुयायियों और प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
● विशेष आग्रह : जनहित में प्रिय जनों से निवेदन है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन के आदेशों का पालन एवं सहयोग प्रदान करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Devnarayan Paliwal-Devakishan paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं *: खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406