राजसमन्द

दुखद खबर : पालीवाल समाज सुंदरचा की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती वरजू बाई बागोरा का निधन

महेन्द्र बागोरा, इंदौर-रमेश पुरोहित, ज
दुखद खबर : पालीवाल समाज सुंदरचा की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती वरजू बाई बागोरा का निधन
दुखद खबर : पालीवाल समाज सुंदरचा की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती वरजू बाई बागोरा का निधन

सुंदरचा. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी सुंदरचा की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती वरजू बाई धर्मपत्नी ब्रह्मलीन श्री गोवर्धन जी बागोरा का कल दिनांक 14 मई 2021 शुक्रवार को निधन हो गया. जिनका अंतिम दाह संस्कार सुंदरचा जिला राजसमंद, राजस्थान मुक्तिधाम पर संपन्न हुआ. आप सर्वश्री नंदलाल बागोरा, गौरीशंकर बागोरा की पूजनीय माताजी एवं हेमेंद्र जोशी, विपुल जोशी, निपुण जोशी की दादीजी तथा मांगीलाल जोशी, प्रेमशंकर जोशी तथा ब्रह्मलीन श्री पन्नालाल जोशी, ब्रह्मलीन श्री शंकरलाल जोशी आमली (इंदौर) की बहन थी. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री महेन्द्र बागोरा इंदौर (आमेट), रमेश पुरोहित-जेतपुरा ने पालीवाल वाणी को दी.

● मोबाईल संवाद : 99503 05528-82094 97090 

● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें. इस दुख की घड़ी में पालीवाल ब्राह्मण समाज उदयपुर, मेनारिया समाज, नागदा मेनारिया समाज, इंदौर मेरी पहचान शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क -महेन्द्र बागोरा इंदौर (आमेट), रमेश पुरोहित-जेतपुरा...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News