राजसमन्द

राजसमंद अपडेट : देवरी माताजी पामणी के नाम पर विशाल भजन संध्या का आज आयोजन

प्रकाश प्रजापति
राजसमंद अपडेट : देवरी माताजी पामणी के नाम पर विशाल भजन संध्या का आज आयोजन
राजसमंद अपडेट : देवरी माताजी पामणी के नाम पर विशाल भजन संध्या का आज आयोजन

आज दोपहर 3ः15 बजे देवरी माताजी पामणी का आगमन होगा

राजसमंद (प्रकाश प्रजापति...) बामन टुकड़ा की धन्य धरा नगरी देवरी माताजी पामणी के उपलक्ष में आयोजित एक शाम देवरी माता जी के नाम विशाल भजन संध्या का कार्यक्रम आज दिनांक 26 अक्टूबर 2021 को रात्रि 8 : 00 बजे सुख सागर निवास बामन टुकड़ा जिला राजसमंद, राजस्थान में आयोजित किया जा रहा है. जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक केशुलाल एंड पार्टी अपनी पूरी टीम के साथ शानदार प्रस्तुति देंगे. आयोजनकर्ता श्री नारायण दवे ने पालीवाल वाणी को बताया है कि आज मंगलवार 26 अक्टूबर 2021 को दोपहर 3 : 15 बजे ढोल नगाड़ा बैंड बाजों के साथ देवरी माताजी का आगमन होगा. आयोजन को लेकर तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है. अत : आप सभी सपरिवार जनों को आमंत्रित किया गया है. बड़ी संख्या में माताजी पामणी व विशाल भजन संध्या में पधारकर आनंद लेवें. भजन संध्या कार्यक्रम का लाइव मंगल मीडिया यूट्यूब चैनल पर प्रसारित किया जाएगा.

राजसमंद अपडेट : देवरी माताजी पामणी के नाम पर विशाल भजन संध्या का आज आयोजन

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News