राजसमन्द
पालीवाल अपडेट : ब्रह्मलीन पंड़ित श्री गौरीशंकर व्यास की स्मृति में साम्रगी वितरण कर सराहनीय कार्य किया
पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्कमुंडोल. युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड़ राष्ट्रीय के अध्यक्ष पंड़ित श्री योगेश पुरोहित ने पालीवाल वाणी को बताया कि पालीवाल ब्राह्मण समाज मुंडोल के पंडित श्री गौरीशंकर जी व्यास की स्मृति में आज 6 जून 2021 को मुंडोल गांव में ग्यारस के अवसर पर उनके पुत्र गिरिराज व्यास (युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड़ राष्ट्रीय सचिव), राजकुमार व्यास पौत्र हेमेन्द्र व्यास द्वारा जरूरतमंद परिवार के लोगों को आज खादय सामग्री और मास्क वितरित और साथ ही सभी छोटे बच्चों को बिस्किट और चॉकलेट वितरित किए और साथ ही भाणेज मनन को गौ माता सप्रेम भेंट दी गई और समाज में एक अच्छा मैसेज भी दिया की मृत्यु भोज ना करके हमें जरूरतमंद परिवार की सहायता करनी चाहिए ताकि मृतक की आत्मा को मुक्ति मिल सके. इस नेक कार्य में उनके छोटे भाई गणेश व्यास पूर्व सरपंच प्रत्याशी सुनील पालीवाल, भाजपा बूथ अध्यक्ष नरेश जोशी, ललित व्यास, भील समाज के प्रतिनिधि छगन भील, वेनिराम भील और बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष बच्चे इस नेक कार्य में शामिल हुए. व्यास परिवार के द्वारा नेक कार्य करने पर सर्वत्र सराहनीय प्रशंसा चारों ओर हो रही हैं.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क...✍️