राजसमन्द
पालीवाल समाज की समाजसेविका श्रीमती माया पालीवाल का आकस्मिक निधन : सोशल मीडिया पर ही शोक संदेश दिजिए
Sunil paliwal-Anil bagoraदेलवाड़ा । पालीवाल ब्राह्मण समाज के श्री चेतन पालीवाल की धर्मपत्नी श्रीमती माया पालीवाल (गांव. देलवाड़ा) का आकस्मिक निधन दिनांक 19 मई 2020 को देलवाड़ा जिला राजसमंद, राजस्थान में हो गया। आप श्री नानालाल पालीवाल करधा (देवाली) की पुत्री थी। उक्त जानकारी सक्रिय युवा समाजसेवी श्री राकेश पालीवाल ने पालीवाल वाणी को जानकारी दी।
● संपर्क सूत्र : 9098144422, 8426984606
शोकाकुल : संपतलाल, नरेश कुमार, चेतन, रवि, रतनलाल, दुर्गाशंकर, रमेश चंद्र, भगवतीलाल, पंकज एवं समस्त पालीवाल चाडोत परिवार देलवाड़ा एवं दीपिका-दिपक जी, माला-राधेश्याम जी, किरण-कमल जी (पुत्री-दामाद)
● विशेष आग्रह : जनहित में प्रिय जनों से निवेदन है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें।
● निवेदन : कोरोना महामारी को देखते हुए इसे ही चिरी समझे...।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए हमारे वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...