राजसमन्द
श्री पन्नालाल जोशी का निधन-अंतिम यात्रा आज
Sunil paliwal... ✍केलवा। अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड रहा है कि पालीवाल समाज 24 श्रेणी केलवा के समाजसेवी श्री पन्नालाल पिता तुलसीराम जी जोशी, (पालीवाल) निवासी केलवा का कल दिनांक 10 नवंबर 2018 को आकस्मिक निधन हो गया है। अंतिम शवयात्रा आज दिनांक 11 नवंबर 2018 सुबह 9 बजे उनके निवास स्थान- पालीवाल मौहल्ला केलवा जिला राजसमंद,राजस्थान से बाग के पास, मोक्ष धाम के लिए निकलेगी, जहां अंतिम संस्कार होगा।
▪ शोकाकुल जोशी परिवार
▪ भाई- मोहनलाल, बद्रीलाल, गणपत लाल, मुरलीधर
▪ पुत्र- कन्हैयालाल, अम्बालाल, जगदीश, परमेश्वर,
▪ पुत्री-दामाद- कमलादेवी, कन्हैया लाल जी, (फतहनगर)
▪ पोत्र- जमनेश, नरेश, कमलेश, राकेश, महेश, गोविंद, प्रणव, छायांक,
▪ पडपोत्र- रविराज, मंथन, युवान एवं समस्त जोशी परिवार केलवा जिला राजसमंद, राजस्थान ।
▪ कई संगठनों ने दी श्रद्वाजंलि
श्री पन्नालाल जोशी को पालीवाल वाणी समाचार पत्र, संस्था ब्राह्मण परिवार, पालीवाल गौरव, पालीवाल युवा ब्राह्मण मंडल, श्री चारभुजा पैदल यात्री संघ, श्री लक्ष्मीनारायण मंडल, श्री सांवरिया रामायण मंडल, पालीवाल सखी, पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी महिला अध्यक्ष, मेनारिया ब्राह्मण समाज 52 श्रेणी इंदौर महिला अध्यक्ष सहित अनेक संगठनों ने विन्रम श्रद्वाजंलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा को चिर शांति और उनके परिजनों, अनुयायियों और प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
पालीवाल वाणी ब्यूरो- Sunil Paliwal...✍
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*