राजसमन्द
कुंवारियां में राज्यमंत्री राज्यमंत्री उमाशंकर शर्मा का किया भव्य स्वागत : परशुराम के शस्त्र परसा भेंट किया
Paliwalwaniराजसमंद/ कुंवारिया : राजस्थान सरकार के राज्यमंत्री उमाशंकर शर्मा के कुंवारिया आगमन पर राजस्थान सर्व ब्राह्मण युवा संस्थान के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सहित अन्य समाज द्वारा भव्य स्वागत सत्कार किया.
सर्व ब्राह्मण युवा संस्थान के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए पालीवाल वाणी को बताया कि राज्य मंत्री उमाशंकर शर्मा के कुंवारिया पधारने पर शर्मा का ईकलाई उड़ाकर भगवान श्रीनाथ जी छवि चित्र एवं भगवान परशुराम के शस्त्र परसा भेंट किया. राज्यमंत्री ने प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा हार्दिक आभार व्यक्त किया. राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा, प्रहलाद शर्मा, सुनील शर्मा, रमेश शर्मा, नारायण शर्मा, मुरलीधर खण्डेलवाल, शंकरलाल जाट, प्रदीप चावला, युनस मोहम्मद, पप्पू लाल, दीपकलाल, मंथरालाल माली, हरीश माली, मुकेश माली, रतन प्रजापत ,भीमराज जाट सभी मौजूद थे.