राजसमन्द

हमारे देश का एक-एक युवा अपने हर दायित्व को पूरी निष्ठा और सामर्थ्य से पूरा करेगा : भावना पालीवाल

Nilesh Paliwal
हमारे देश का एक-एक युवा अपने हर दायित्व को पूरी निष्ठा और सामर्थ्य से पूरा करेगा : भावना पालीवाल
हमारे देश का एक-एक युवा अपने हर दायित्व को पूरी निष्ठा और सामर्थ्य से पूरा करेगा : भावना पालीवाल

युवा उत्सव कार्यक्रम : एकाग्रता के साथ जो भी काम किया जाता है, उसमें सफलता जरूर मिलती है.

युवा उत्सव कार्यक्रम : अपनी योग्यता पर शक करेंगे तो अच्छे अवसर हाथ से निकल सकते हैं.

देवगढ़. (Nilesh Paliwal) कॅरियर संस्थान राजसमन्द और कॅरियर ज्ञान केंद्र द्वारा शनिवार को युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में भाजपा नगर अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सेठिया, पूर्व अध्यक्ष अमर सिंह चौहान, कॅरियर संस्थान राजसमन्द की अध्यक्ष भावना पालीवाल, सचिव नीलेश पालीवाल उपस्थित रहे.

कार्यक्रम में सभी अतिथियों का उपरना और प्रतिक चिन्ह से स्वागत किया गया. स्वागत उद्बोधन में राजेंद्र सेठिया ने बताया की  ज्ञान केंद्र ने देवगढ़ ही नहीं अपितु आस पास के कई ग्रामीण युवाओ को आत्मनिर्भर बनाकर उनके कॅरियर को एक नई दिशा प्रदान की है. आज एकाग्रता के साथ जो भी काम किया जाता है, उसमें सफलता जरूर मिलती है.

अमर सिंह चौहान ने कहा की आज भाग्यशाली है वो देश, जिसमें युवा शक्ति का वास है आज युवा अपने विचारो से देश को आगे बढ़ाने का संकल्प लेकर पूर्ण राष्ट्र निर्माण में लगे आज युवा अगर अपनी योग्यता पर शक करेंगे तो अच्छे अवसर हाथ से निकल सकते हैं.

संस्थान अध्यक्ष भावना पालीवाल ने हमें अपनी शक्तियों पर संदेह नहीं करना चाहिए, खुद पर भरोसा रखें कि हम मुश्किल से मुश्किल काम भी कर सकते हैं, तभी जीवन में सफलता मिल सकती है. मुझे विश्वास है हमारे देश का एक-एक युवा अपने हर दायित्व को पूरी निष्ठा और सामर्थ्य से पूरा करेगा. सशक्त, समर्थ और सक्षम भारत के स्वप्न की सिद्धि का जो दीप हमने जलाया है, वो अमर ज्योति बनकर विश्व को प्रदीप्त करेगा.

संस्थान सचिव निलेश पालीवाल ने धन्यवाद देते हुए कहा की कॅरियर संस्थान राजसमन्द का हमेशा प्रयास रहेगा, समाज, देश, पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा, कौशल विकास, महिला सशक्तिकरण, योग, कॅरियर सेमिनार और अन्य सामाजिक कार्यो से अधिक से अधिक लोगो को जोड़ा जाए और दूसरों के प्रति नि:स्वार्थ सेवा का भाव रखना ही जीवन में कामयाबी का मूलमंत्र है. नि:स्वार्थ भाव से की गई, सेवा से किसी का भी हृदय परिवर्तन किया जा सकता है. हमें अपने आचरण में सदैव सेवा का भाव निहित रखना चाहिए, जिससे अन्य लोग भी प्रेरित होते हुए कामयाबी के मार्ग पर अग्रसर हो सकें.

कार्यक्रम का संचालन महेश पालीवाल द्वारा किया गया. इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान, रमेश कंसारा, केंद्रीय विद्यालय प्रधानाचार्य ओम प्रकाश नागदा, राजसमन्द जिले की महिला मंडल प्रभारी मीनल पालीवाल, पार्षद राजेंद्र कंसारा, अनमोल उपाध्याय, आरती कच्छावा, विरेंद्र सिंह पंचोली, गोविन्द कंसारा, भूपेन्द्र परिहार, युगराज जोशी, अर्जुन गंवारिया, संस्थान कोषाध्यक्ष अवंतिका शर्मा, विजय लक्ष्मी धाभाई, दिलखुश सेन, भावना सुखवाल, निकिता वैष्णव, अरीना बानो, कोमल सेन, मधु, कालू रैगर, दिव्या कुमारी, रमेश रैगर, पवन गुर्जर, भवानी वैष्णव, रोनक जोशी, हिमानी वैष्णव, भरत सिंह, प्रवीण सहित प्रबुद्ध जन व युवा उपस्थित थे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News