राजसमन्द

तुलसी साधना शिखर पर जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड रोवर रेंजर प्रशिक्षण शिविर आज से

Suresh Bhat...✍️
तुलसी साधना शिखर पर जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड रोवर रेंजर प्रशिक्षण शिविर आज से
तुलसी साधना शिखर पर जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड रोवर रेंजर प्रशिक्षण शिविर आज से

राजसमंद। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय राजसमंद की ओर से जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार स्काउट व गाइड व रोवर रेंजर प्रशिक्षण शिविर 7 से 11 अगस्त 2018 तक तुलसी साधना शिंखर राजसमंद पर आयोजित किया जायेगा। श्री सुरेन्द्र कुमार पांडे सी.ओ स्काउट राजसमंद ने जानकारी देते हुए पालीवाल वाणी को बताया कि जिले के स्काउट गाइड प्रवृति संचालित समस्त सरकारी एवं निजि विद्यालय जहां तृतीय सोपान स्काउट व गाइड उपलब्ध है तथा उन्होनें तृतीय सोपान पास करनें के 09 माह की सेवा अवधि पूरी कर ली है तथा आयु 13 वर्ष पूरी हो गई वे स्काउट गाइड इस राज्य पुरस्कार स्काउट व गाइड प्रशिक्षण शिविर में सम्मिलित होकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे।

स्काउट्स गाइड्स का शिविर में ही ऑनलाईन पंजीकरण होगा

इन स्काउट्स गाइड्स का शिविर में ही ऑनलाईन पंजीकरण करवाया जाया जायेगा। तथा प्रशिक्षण के बाद ये स्काउट गाइड राज्य पुरस्कार जॉंच शिविर मेंं शामिल होगे। श्री पांडे ने वालीवाल वाणी को यह भी बताया कि जिन विद्यालयों में स्काउटर गाइडर एडवांस कोर्स योग्यताधारी नही है उन विद्यालयों के स्काउट गाइड भी इस शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे उनके स्काउटर गाइडर को आगामी सितम्बर माह में मंडल स्तर पर आयोजित विशेष एडवांस कोर्स में शामिल होकर प्रशिक्षण प्राप्त करना जरूरी होगा।

छात्र-छात्राओं को रोवर स्काउट व रेंजर गाइड प्रवृति से जोडनें के उदेश्य से शिविर

श्री पांडे ने आगे बताया कि इस शिविर के साथ ही जिले के समस्त सरकारी एवं निजि महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को रोवर स्काउट व रेंजर गाइड प्रवृति से जोडनें के उदेश्य से निपुण रोवर रेंजर प्रशिक्षण शिविर भी इसी अवधि में तुलसी साधना शिखर राजसमंद पर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें वे छात्र-छात्राऐं जिन्होनें अपनें महाविद्यालय में सत्र 2016-17 में प्रवेश ले लिया था निपुण रोवर रेंजर प्रशिक्षण में शामिल होकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेगे। तथा जिन रोवर रेंजर ने पूर्व में निपुण रोवर रेंजर बैज पास कर लिया है वे राज्य पुरस्कार रोवर रेंजर के प्रशिक्षण में शामिल होकर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। श्री पांडे ने आगे बताया कि इस शिविर के आयोजन से जिले मे संचालित स्काउट गाइड रोवर रेंजर प्रवृत्ति को बढावा मिलेगा तथा पात्रता रखनें वाले स्काउट गाइड रोवर रेंजर को अपनी योग्यता बढानें का अवसर मिलेगा। शिविर में वृद्धजन सेवा, जल स्वावलम्बन धुम्रपान निशेष, सडक सुरक्षा, स्वच्छ भारत, आत्म रक्षा जैसे विषयों का विषेश मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण भी उपलब्ध करवाया जायेगा।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-Suresh Bhat...✍️
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए...
Email- paliwalwani2@gmail.com
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...Sunil Paliwal-Indore M.P.
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News