राजसमन्द
गौ रक्षा प्रकोष्ठ : श्री राकेश कुमार पालीवाल बने जिला संगठन मंत्री
Devnarayan Paliwal-Devakishan paliwalराजसमंद । केसरिया हिंदू वाहिनी के संस्थापक अध्यक्ष श्री अतुल मिश्रा ने पालीवाल वाणी को बताया कि पालीवाल समाज के युवा तरूणाई, दबंग समाजसेवी श्री राकेश कुमार पालीवाल को केसरिया हिंदू वाहिनी जिला संगठन मंत्री राजसमंद मनोनित किया गया । श्री राकेश कुमार पालीवाल को केसरिया हिंदू वाहिनी, गौ रक्षा प्रकोष्ठ अनेक शुभचिंतको सहित विभिन्न विप्र पदाधिकारियों ने हार्दिक बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Devnarayan Paliwal-Devakishan paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406