राजसमन्द

शोक संदेश : पालीवाल समाज बिनोल के संघर्षशील समाजसेवी श्री राजू दवे का आकस्मिक निधन, अस्थि संचय 15 को

जितेन्द्र पालीवाल-महावीर व्यास
शोक संदेश : पालीवाल समाज बिनोल के संघर्षशील समाजसेवी श्री राजू दवे का आकस्मिक निधन, अस्थि संचय 15 को
शोक संदेश : पालीवाल समाज बिनोल के संघर्षशील समाजसेवी श्री राजू दवे का आकस्मिक निधन, अस्थि संचय 15 को

बिनोल. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी बिनोल गांव के ऊर्जावान, संघर्षशील, मिलनसार व्यक्तिव के धनी श्री राजु पिता अर्जुनलाल जी दवे का आज दिनांक 13 मई 2021 को इलाज के दौरान उदयपुर हॉस्पिटल में आकस्मिक निधन हो गया. जिनका दाह संस्कार आज बिनोल जिला राजसमंद, राजस्थान में संपन्न हुआ. आप सर्वश्री कमलेश दवे, मनीष दवे (मोनू), हेमा दवे के पूजनीय पिताजी एवं टीकम दवे के भाई थे. उक्त जानकारी महेश बागोरा-बंशावलियों का गुड़ा एवं श्री महेन्द्र बागोरा-आमेट ने दी. नोट : (कोरोना से नहीं...)

● अस्थि संचय : दिनांक 15 मई 2021 शनिवार को सुबह 7 : 30 बजे अस्थि संचय (तीसरा) का कार्यक्रम बिनोल मुक्तिधाम पर रखा गया हैं.

● संघषशील : अचानक बिनोल गांव में राजू दवे के निधन की खबर आई वैसे ही पूरे गांव में मातम छा गया. राजू भाई हम सबके प्रियजनों में से एक अद्भूत इंसान थे. उन्होंने अपने जीवन काल में काफी कड़ा संघर्ष कर एक छोटा सा मुकाम बनाया था...राजू भाई ने अपने एक बालक की शादी 7 मई 2021 एवं बालिका की शादी 9 मई 2021 को संपन्न कराई. उस समय भी काफी खुश मिजाज लग रहे थे...कड़ा संघर्ष करते हुए अपनी धर्मपत्नी की हार्ट की तकलीफ से जूझ रहे थे....उनके बेहतर इलाज के लिए समाजजनों और डॉ. से राय मुसायरा कर ही रहे थे कि अचानक राजू भाई की तबियत खराब हो गई...परिजन उन्हें डॉं. के पास ले गए...उनके स्वस्थ को देखते हुए उदयपुर हॉस्पिटल में आईसीयु रूम में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के तमाम प्रयास करने के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका. इस अवस्था में जाना हर को समझ में नहीं आ रहा है. आप अपने पीछे माताजी, धर्मपत्नी, पूत्र, पूत्री, भाई सहित भरापूरा परिवार छोड़ कर स्वर्गलोक की ओर प्रस्थान कर गए. राजू भाई का आज हमारे बीच नहीं होना, समाज के लिए अपूरणीय क्षति हैं. जिनकी पूर्ति की जाना संभव नहीं हैं. 

● आत्मीय श्रद्वाजंलि : श्री राजू दवे को सर्वश्री महेन्द्र बागोरा-मुबंई, महावीर व्यास, पवन कुमार दवे, कृपाशंकर दवे, नंदलाल दवे, राजेश पालीवाल, प्रकाश पालीवाल, किशन पालीवाल, नंदलाल पालीवाल-आमेट, जितेन्द्र पालीवाल, शांतिलाल त्रिवेदी-इंदौर, धर्मेन्द्र दवे, संतोश पालीवाल-भोपाल सहित अनेक विभिन्न संगठनों ने आत्मीय श्रद्वाजंलि अर्पित की.

● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें. इस दुख की घड़ी में पालीवाल ब्राह्मण समाज, मेनारिया समाज, नागदा मेनारिया समाज, इंदौर मेरी पहचान शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क -जितेन्द्र पालीवाल-महावीर व्यास...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News