राजसमन्द
शोक संदेश : पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री भगवानलाल जोशी का आकस्मिक निधन, कुछ देर में होगा दाह संस्कार
Kishan Paliwal-Nanalal Joshiमंडावर । पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी के वरिष्ठ समाजसेवी श्री भगवानलाल पिता रूपलाल जी जोशी (ग्राम. मंडावर) का आज दिनांक 23 अप्रैल 2021 शुक्रवार को आकस्मिक निधन हो गया. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 23 अप्रैल 2021 को शाम 6 : 30 बजे निज निवास मंडावर जिला राजसमंद, राजस्थान से कुछ ही देर में प्रस्थान होकर मोक्षधाम पर जाएगी. आप सर्वश्री नंदलाल जोशी, सेवाराम जोशी, शंकरलाल जोशी, तुलसीराम जोशी देवीलाल जोशी के भाई एवं नरोत्तम जोशी (चंदू), दुर्गेश जोशी के पूजनीय पिताजी एवं लक्षित, मयूर, तनु जोशी के दादाजी थे. उक्त जानकारी श्री सांवरिया रामायण मंडल इंदौर के सचिव श्री सचिन व्यास (ग्राम. खाखलां) ने पालीवाल वाणी को दी.
● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें। इस दुख की घड़ी में पालीवाल ब्राह्मण समाज, मेनारिया समाज, नागदा मेनारिया समाज शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Kishan Paliwal-Nanalal Joshi ...✍️