राजसमन्द
शोक संदेश : पालीवाल समाज की मातृशक्ति श्रीमती शांति देवी पालीवाल का आकस्मिक निधन, अस्थि संचय 23 को
Devnarayan Paliwal-Devakishan paliwalजनावद । पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी जनावद की मातृशक्ति श्रीमती शांति देवी पति शंकरलाल जी पालीवाल हाल मुकाम अहमदाबाद का आज दिनांक 21 अप्रैल 2021 को आकस्मिक निधन हो गया. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 21 अप्रैल 2021 को सुबह 7 : 00 बजे निज निवास जनावद (नोहरा) जिला राजसमंद, राजस्थान से मुक्तिधाम पर दाह संस्कार संपन्न हुआ। आप सर्वश्री देवेन्द्र पालीवाल, नीलेश पालीवाल की पूज्यनीय माताजी थी। उक्त जानकारी समाजसेवी श्री जगदीश पालीवाल (ग्राम. केलवा) ने पालीवाल वाणी को दी.
● अस्थि संचय : श्रीमती शांति देवी पालीवाल का अस्थि संचय कार्यक्रम दिनांक 23 अप्रैल 2021 को सुबह 9 : 00 बजे मुक्तिधाम पर रखा गया हैं.
● शोकाकुल : धनराज, च. भगवानलाल, शंकरलाल, कन्हैयालाल, गिरधारीलाल, शांतिलाल, गोपाल, मदन, च. देवेन्द्र, नितेश (पुत्र) समस्त जोशी परिवार जनावद, तहसील गढबोर, राजसमंद, राजस्थान.
● पीहर पक्ष : रघुनाथ, जगदीश, सुरेश, उदयलाल, गोपाल, घनश्याम, हुकमी चंद (हितेश) च. मनीष, दिनेश, निवासी केलवा, राजसमंद, राजस्थान
● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें। इस दुख की घड़ी में पालीवाल ब्राह्मण समाज एवं पालीवाल वाणी समूह शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Devnarayan Paliwal-Devakishan paliwal...✍️