राजसमन्द
शोक संदेश : पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री पुरूषोत्तम पालीवाल का निधन
Anil bagora, Sunil paliwalउपली ओडन : पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी उपली ओडन के वरिष्ठ समाजसेवी श्री पुरुषोत्तम पिता हेमराज जी पालीवाल (मास्टर साहब) का आज दिनांक 14 अप्रैल 2022 को आकस्मिक निधन हो गया हैं. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 14 अप्रैल 2022 को निज निवास पंचवटी बस स्टैंड, उपली ओडन, जिला राजसमंद, राजस्थान से प्रात : 10 : 00 बजे प्रस्थान होकर मुक्तिधाम पहुंची, जहां दाह संस्कार संपन्न हुआ.
आप सर्वश्री दयाशंकर पालीवाल (दयाराम) के पूजनीय पिताजी एवं नंदलाल पालीवाल, रमेश पालीवाल, दिनेश पालीवाल, गिरीश पालीवाल (भतीजे) तथा विशाल पालीवाल, मनीष पालीवाल के दादाजी थे.
मोबाईल संवाद : 09829287833